वाल्मीकि समाज ने बंद कराया कपूरथला:रोष मार्च निकालकर किया प्रदर्शन, AAP नेता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
कपूरथला शहर में वाल्मीकि समाज के विभिन्न संगठनों के आह्वान पर मंगलवार को शहर के सभी बाजार पूरी तरह बंद रहे। यह बंद आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता मंजू राणा के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर किया गया। वाल्मीकि समाज के नेता चरणजीत सिंह हंस ने बताया कि पिछले साल मंसूरवाल के पास भगवान वाल्मीकि मंदिर में मंजू राणा ने समाज के कुछ लोगों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बल तैनात इसी विरोध में आज बंद का आह्वान किया गया था। बंद के समर्थन में शहर के लोग भी शामिल हुए। सुबह वाल्मीकि समाज के विभिन्न संगठनों के लोग श्री भगवान वाल्मीकि शिखंडी मंदिर में एकत्र हुए, जिसके बाद मुख्य बाजारों में रोष मार्च निकाला गया। इस दौरान पुलिस सुरक्षाकर्मी भी साथ थे। डीएसपी सब डिवीजन शीतल सिंह ने जानकारी दी कि बंद के दौरान 125 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए थे। मेडिकल स्टोर, अस्पताल, डॉक्टरों की दुकानें और अन्य आपातकालीन सेवाएं जारी रहीं। AAP नेता के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग वाल्मीकि समाज के नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि AAP नेता मंजू राणा के खिलाफ जल्द से जल्द मामला दर्ज किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो यह संघर्ष जारी रहेगा और इसे प्रदेश स्तर पर ले जाया जाएगा। यहां देखिए PHOTOS...



