कपूरथला में युवक को बेरहमी से पीटा:ड्यूटी पर जा रहा था, बदमाशों ने रास्ते में रोका, फिर मोबाइल-कैश लूटकर भागे
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
कपूरथला के तलवंडी रोड पर एक युवक से लूटपाट और मारपीट की घटना सामने आई है। अज्ञात लुटेरों ने काम पर जा रहे युवक का मोबाइल और नकदी छीन ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना बीती रात की है। सिविल अस्पताल में भर्ती पीड़ित मोहित निवासी तलवंडी महिमा ने बताया कि वह ए.जी. फैट शेलर में कार्यरत है। वह रात की ड्यूटी पर जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे रोककर मारपीट की। लुटेरे मोहित का मोबाइल और नकदी लूटकर मौके से फरार हो गए। घायल मोहित को उसके परिजनों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।



