कपूरथला में हेरोइन के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार:पुलिस को देख घबराकर भागने की कोशिश; सड़क किनारे फेंका लिफाफा
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
पंजाब के कपूरथला सीआईए स्टाफ ने एक महिला नशा तस्कर को 50 ग्राम हेरोइन के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीआईए इंचार्ज रमन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। लक्खण कलां के पास पुलिस की गश्त सीआईए स्टाफ के एएसआई केवल सिंह ने बताया कि उनकी टीम गांव लक्खण कलां की ओर गश्त कर रही थी। श्री आनंदपुर साहिब खालसा एकेडमी लक्खण कलां के पास पहुंचने पर उन्हें एक महिला पैदल आती हुई दिखी। पुलिस टीम को देखते ही महिला घबरा गई और पीछे मुड़कर भागने लगी। एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज भागने के दौरान महिला ने सड़क किनारे एक मोमी लिफाफा फेंक दिया। महिला पुलिसकर्मी ने संदेह के आधार पर उसका पीछा कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में महिला ने अपनी पहचान हरप्रीत कौर निवासी गांव हमीरा के रूप में बताई। पुलिस टीम ने महिला द्वारा फेंके गए लिफाफे की जांच की, तो उसमें से 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी हरप्रीत कौर के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।



