कपूरथला में पुलिस ने वाहन चोर पकड़ा:चोरी की 5 बाइक बरामद, 2 फरार साथियों की तलशा जारी

कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी में पुलिस ने चोरी की 5 बाइक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। आरोपी के दोनों साथी फिलहाल फरार हैं। एसएचओ सोनमदीप कौर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों एएसआई जोगिंदर सिंह ने पुलिस टीम के साथ गश्त के दौरान माछीजोआ पुल सुल्तानपुर लोधी के पास विक्की तेली निवासी चंडीगढ़ बस्ती, सुल्तानपुर लोधी को चोरी की बाइक सहित पकड़ा था। साथियों के साथ मिलकर करता था बाइक चोरी विक्की तेली के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया था। इसी मामले की जांच के दौरान पुलिस ने एक और आरोपी विजय कुमार उर्फ चेला निवासी सुल्तानपुर लोधी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर चोरी की 5 बाइक बरामद की गई है। आरोपी विजय कुमार ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह लब्बा निवासी फव्वारा चौक, सुल्तानपुर लोधी और मनसाध कुमार निवासी लोहिया खास, जालंधर के साथ मिलकर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस ने अब इन दोनों फरार युवकों को भी मामले में नामजद कर उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।