कपूरथला महिला हत्याकांड, 2 आरोपी हिमाचल से गिरफ्तार:नशामुक्ति केंद्र में छिपे थे, मुख्य आरोपी अभी फरार, गोली मारकर की थी हत्या
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
कपूरथला जिले की पुलिस ने मोहल्ला सीनपुरा क्षेत्र में 5 दिन पहले दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या करने के मामले से जुड़े दो आरोपियों को हिमाचल प्रदेश के ऊना से गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। एसपी (डी) प्रभजोत सिंह ने दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि मुख्य आरोपियों को भी जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। बुधवार देर रात पंजाब के कपूरथला की थाना सिटी पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर जिला ऊना के हरोली क्षेत्र में दबिश दी। लालूवाल स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र से कपूरथला में 2 जनवरी को हुई महिला हेमा की हत्या से जुड़े दो लोगों को हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपी नशामुक्ति केंद्र में छिपे हुए थे। छह दिन बाद इस सनसनीखेज वारदात में जिला पुलिस को यह पहली सफलता मिली है। नशा मुक्ति केंद्र में छिपे थे दोनों आरोपी कपूरथला थाना सिटी में दर्ज एफआईआर की जांच के दौरान एसएचओ इंस्पेक्टर अमनदीप नाहर अपनी टीम के साथ हिमाचल प्रदेश के थाना हरोली पहुंचे थे। हिमाचल पुलिस के सहयोग से लालूवाल स्थित नशा मुक्ति केंद्र में छापेमारी कर बलविंदरजीत सिंह उर्फ तोता (निवासी गांव कपूर, थाना पातरां, जालंधर) और सुरिंदर कुमार (निवासी गांव मैहदवाणी, थाना गढ़शंकर, जिला होशियारपुर) को हिरासत में लिया गया। एसपी (डी) प्रभजोत सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी ऑन रिकॉर्ड दर्ज की गई है। इनसे पूछताछ में मुख्य आरोपी और घटना से जुड़े कई अन्य लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है।



