जगराओं में बीएसपी-मजदूर संघर्ष कमेटी के नेताओं में झड़प:BSP नेता की पगड़ी उतरी, मायावती को लेकर की टिप्पणी, एक-दूसरे को दी थी चुनौती
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
लुधियाना जिले में जगराओं के तहसील रोड स्थित एसएसपी दफ्तर के सामने मजदूर संघर्ष कमेटी वाघापुराना के कार्यकर्ताओं और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के नेताओं के बीच झड़प हो गई। यह विवाद सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर शुरू हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान बीएसपी नेता रछपाल सिंह गालिब की पगड़ी उतर गई। एक राहगीर ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और दो युवकों को हिरासत में लिया। घायल बीएसपी नेता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मायावती को लेकर की थी टिप्पणी : रछपाल बीएसपी नेता मास्टर रछपाल सिंह गालिब ने आरोप लगाया कि वाघापुराना निवासी मंगा सिंह सोशल मीडिया पर मायावती के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करता रहा है। वहीं, मजदूर संघर्ष कमेटी से जुड़े मंगा सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले गिरफ्तार हुए उनके नेता मुकेश मलौद के खिलाफ बीएसपी नेता रछपाल सिंह शराब के नशे में अपशब्द बोलता रहा था। इसे लेकर कई बार समझाने की कोशिश भी की गई थी। सोशल मीडिया पर दी थी एक दूसरे को चुनौती दोनों पक्षों के अनुसार, सोशल मीडिया पर हुए विवाद के बाद उन्होंने एक-दूसरे को अपने-अपने शहर अकेले आने की चुनौती दी थी। शनिवार को जब दोनों जगराओं पहुंचे तो विवाद फिर भड़क उठा और हिंसक झड़प में बदल गया। बीएसपी नेता का आरोप है कि 3-4 लोगों ने उन पर हमला कर उनकी पगड़ी उतार दी। घटना की सूचना मिलते ही बस स्टैंड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।



