जगराओं में कोहरे में कार नहर में गिरी:गीली मिट्टी में हुई बेकाबू, गाड़ी में फंसे ड्राइवर को लोगों ने बाहर निकाला
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जगराओं के गांव गालिब कलां में एक कार पुल से छोटी नहर( सुआ) में गिर गई और फिर पलट गई।। घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें ड्राइवर रणजीत सिंह बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार, गांव अमरगढ़ कलेर निवासी रणजीत सिंह अपनी कार से गांव तलवंडी मल्लिया जा रहे थे। गालिब कलां के पुल के पास घना कोहरा और मोड़ पर मौजूद गीली मिट्टी व कीचड़ के कारण कार बेकाबू होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जान जोखिम में डालकर कार में फंसे ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। रणजीत सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण उन्हें मोड़ और फिसलन का अंदाजा नहीं लगा। प्रशासन पर लापरवाही के आरोप ग्रामीणों ने इस घटना के लिए प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका आरोप है कि यह पुल पहले भी कई हादसों का गवाह बन चुका है, लेकिन सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, पुल पर लगे रिफ्लेक्टर और चेतावनी साइन बोर्ड असामाजिक तत्वों द्वारा उखाड़ दिए गए हैं। प्रशासन ने इन्हें दोबारा लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिससे यह स्थान और खतरनाक हो गया है। इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें पुल के दोनों ओर किसी भी चेतावनी व्यवस्था का अभाव स्पष्ट दिख रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस नहर के पुल को तुरंत 'ब्लैक स्पॉट' घोषित किया जाए और दोनों ओर रिफ्लेक्टर, साइन बोर्ड तथा सुरक्षा रेलिंग लगाई जाए। पुलिस को जानकारी नहीं वही इस मामले सबंधी जब चौकी गालिब के एएसआई जगरूप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं मिली ना किसी ने शिकायत दी है



