लुधियाना में नशे का फैलता जाल:सीआईए स्टाफ ने तस्करी करने वाले ट्रक ड्राइवर को पकड़ा, 262 ग्राम हेरोइन बरामद
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जगराओं (लुधियाना): जगराओं शहर में नशे के बढ़ते जाल और स्थानीय थाना सिटी पुलिस की कथित निष्क्रियता के बीच सीआईए (CIA) स्टाफ ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने नशे की तस्करी करने वाले एक बड़े तस्कर को भारी मात्रा में हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ड्राइवरी के पेशे की आड़ में पूरे लुधियाना जिले में नशे की सप्लाई करता था। 262 ग्राम हेरोइन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार सीआईए स्टाफ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शेरपुरा चौक के पास नाकाबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजीव कुमार उर्फ संजू (निवासी अगवाड़ खजावा बाजू, जगराओं) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से 262 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये है। इसके अलावा 1000 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। दाना मंडी के पास ग्राहकों का कर रहा था इंतज़ार जांच अधिकारी एसआई गुरसेवक सिंह ने बताया कि उन्हें सटीक सूचना मिली थी कि आरोपी नई दाना मंडी के पिछले गेट के पास ग्राहकों को नशे की खेप देने के लिए खड़ा है। पुलिस टीम ने तुरंत छापेमारी कर उसे काबू कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी ड्राइवर है और इसी काम की आड़ में वह लंबे समय से तस्करी कर रहा था। अदालत ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। स्थानीय पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल इस गिरफ्तारी के बाद शहर में चर्चा का बाजार गर्म है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जो काम सीआईए स्टाफ ने किया, वह स्थानीय थाना सिटी पुलिस की नजरों से कैसे बचा रहा? आखिर इतनी बड़ी मात्रा में हेरोइन शहर के भीतर कैसे पहुँच गई? पुलिस अब आरोपी के मोबाइल फोन को खंगाल रही है ताकि इस पूरे सप्लाई नेटवर्क और तस्करी के पीछे बैठे बड़े 'मास्टमाइंड' तक पहुँचा जा सके।



