लुधियाना में सड़क पर कचरा फेंकने पर विरोध प्रदर्शन:व्यापारियों और लोगों में गुस्सा; झांसी रानी चौक किया जाम

लुधियाना जिले की जगराओं में नगर कौंसिल की लापरवाही के खिलाफ बुधवार सुबह शहर में विरोध प्रदर्शन हुआ। नगर परिषद ने घरों से उठाया गया कचरा सीधे शहर की मुख्य सड़क झांसी रानी चौक रोड पर फेंक दिया, जिससे व्यापारियों और आम नागरिकों में भारी गुस्सा देखा गया। विरोध में झांसी चौक के दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। इस घटना की जानकारी मिलते ही नगर कौंसिल के पूर्व अध्यक्ष जतिंदर पाल राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने कचरा डालने आई कई ट्रॉलियों को रोककर वापस भेज दिया। इसके बाद दुकानदारों, राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। झांसी रानी चौक जाम नगर कौंसिल की इस कार्रवाई के विरोध में झांसी रानी चौक रोड को पूरी तरह जाम कर दिया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व अध्यक्ष जतिंदर पाल राणा और उनके पार्षद भाई रविंदर पाल ‘राजू’ ने किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नगर परिषद शहर को कूड़े का ढेर बनाकर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रही है। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि नगर कौंसिल के पास लंबे समय से कचरा निस्तारण (समाधान) की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। उनका कहना था कि समाधान खोजने की बजाय अधिकारी शहर की सड़कों को ही डंपिंग ग्राउंड बना रहे हैं। इस अव्यवस्था के कारण सफाई कर्मचारी पहले ही घरों से कचरा उठाना बंद कर चुके थे। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि नगर परिषद ने तत्काल कचरा निस्तारण के लिए स्थायी समाधान नहीं किया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी नगर कौंसिल प्रशासन की होगी।