जगराओं में धुंध में ट्राला बिजली पोल से टकराया:बैक करते वक्त हुआ हादसा, ट्रांसफॉर्मर नीचे गिरा, इलाके की लाइट बाधित

जगराओं के डिस्पोजल रोड पर देर रात घनी धुंध के कारण एक ट्राला बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि पोल पर लगा ट्रांसफॉर्मर नीचे गिर गया और बिजली की तारें टूट गईं। हालांकि, इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे एक बड़ा खतरा टल गया। ट्रांसफॉर्मर गिरने से इलाके की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई। वहीं, ट्राला आकार में बड़ा होने के कारण सड़क पर ही फंसा रहा, जिससे रास्ता बंद हो गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्रांसफॉर्मर गिरने से तेल लीक हो गया घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग (पावरकॉम) के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। ट्रांसफॉर्मर गिरने से उसमें से तेल लीक हो गया, जिससे उसे भारी नुकसान पहुंचा है। विभाग ने फिलहाल बिजली सप्लाई को दूसरी लाइन से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जबकि पूरे इलाके की आपूर्ति नए ट्रांसफॉर्मर के लगने के बाद ही पूरी तरह बहाल हो सकेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए पावरकॉम के एसडीओ गुरप्रीत सिंह कंग ने बताया कि ट्राला ड्राइवर बैक करते समय ट्राले की अगली बॉडी ट्रांसफॉर्मर लगे पोल से टकरा गई, जिससे पोल और ट्रांसफॉर्मर दोनों को नुकसान पहुंचा। ड्राइवर से करवाई जाएगी नुकसान की भरपाई एसडीओ कंग ने कहा कि यदि ट्राले को तुरंत साइड नहीं किया जाता तो पूरी बिजली लाइन नीचे गिर सकती थी। इसलिए क्रेन मंगवाकर सावधानीपूर्वक ट्राले को हटाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि हादसे के दौरान तारें टूट जाने के कारण ट्राले में करंट नहीं आया, जिससे एक और बड़ा खतरा टल गया। एसडीओ ने बताया कि ट्राला ड्राइवर से विभाग को हुए नुकसान की भरपाई करवाई जाएगी और उसके बाद जल्द से जल्द नया ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली आपूर्ति पूरी तरह बहाल कर दी जाएगी।