लुधियाना में हथियारबंद बदमाशों ने सैलून संचालक से की मारपीट:दुकान में तोड़फोड़, CCTV ले गए साथ, 7 पर केस दो गिरफ्तार

लुधियाना जिले में जगराओं के गांव लम्मे में एक हेयर कटिंग सैलून पर दिनदहाड़े हमला हुआ। हथियारों से लैस बदमाशों ने सैलून संचालक को पिस्तौल की नोक पर पीटा और सबूत मिटाने के लिए चिप वाले सीसीटीवी कैमरे को उखाड़कर साथ ले गए। घटना की सूचना पर थाना हठूर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने दो अज्ञात सहित कुल सात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, नामजद आरोपियों की पहचान इंदरजीत सिंह, रणजीत सिंह उर्फ जीती, जगजीत सिंह उर्फ जग्गी, कुलदीप सिंह उर्फ कीपा और संदीप सिंह उर्फ सीपी (सभी गांव लम्मा के रहने वाले) के रूप में हुई है। इनके अलावा दो अज्ञात बदमाश भी शामिल हैं। बाइक सवार बदमाशों ने की तोड़फोड़ थाना हठूर के एएसआई सुल्खन सिंह ने बताया कि पीड़ित सुखचैन सिंह उर्फ चैना, जो गांव लम्मे में हेयर कटिंग सैलून चलाते हैं, उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित बताया कि जब वह अपनी दुकान पर ग्राहकों की कटिंग कर रहा था, तभी दो बाइक पर सवार बदमाश अचानक दुकान में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरा भी ले गए साथ जब सुखचैन ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपी इंदरजीत सिंह ने पिस्तौल निकालकर जान से मारने की धमकी दी। जाते समय बदमाश दुकान में लगे चिप वाला सीसीटीवी कैमरा भी चुराकर फरार हो गए। दो आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 333, 305, 296, 324(4), 351(2), 190, 191(3) और आर्म्स एक्ट की धारा 27, 54, 59 के तहत मामला दर्ज किया है।मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर इंदरजीत सिंह और संदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। जिनको पकड़ने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। पुरानी रंजिश में जांच अधिकारी ने बताया कि हमले की वजह पुरानी रंजिश है। कुछ दिन पहले नगर कीर्तन के दौरान लगे लंगर में दोनों पक्षों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश के चलते आरोपियों ने सैलून पर हमला कर वारदात को अंजाम दिया।