फतेहगढ़ साहिब में दादी-पोती को टैंकर ने कुचला:मौके पर मौत, डीसी ऑफिस के पास फड़ी पर सो रही थीं
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
फतेहगढ़ साहिब में डीसी कार्यालय के पास ड्राइवर ने फड़ी के ऊपर टैंकर चढ़ा दिया और सो रहीं दादी-पोती को कुचलते हुए निकल गया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। हांलाकि ड्राइवर टैंकर को छोड़कर फरार हो गया है। हादसा सोमवार तड़के करीब 5:30 बजे हुआ। मृतकों की पहचान 55 वर्षीय मंजीत कौर और उनकी 7 वर्षीय पोती खुशदीप कौर के रूप में हुई है। मंजीत कौर रोजाना डीसी कार्यालय के पास कपड़े की फड़ी लगाकर अपना गुजारा करती थीं। स्कूल की छुट्टियां होने के कारण उनकी पोती खुशदीप कौर भी उनके साथ फड़ी पर आई हुई थी। दोनों रविवार रात वहीं सो गए थे। फड़ी के ऊपर चढ़ा दिया टैंकर प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार तड़के करीब 5:30 बजे सीमेंट से भरा एक टैंकर वहां से गुजर रहा था। टैंकर ड्राइवर ने लापरवाही से तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए सीधे फड़ी के ऊपर चढ़ा दिया। टैंकर की चपेट में आने से दादी और पोती दोनों मौके पर ही दब गईं, जिससे उनकी तत्काल मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि आरोपी टैंकर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रही पुलिस मासूम खुशदीप कौर फतेहगढ़ साहिब के एक सरकारी स्कूल में सातवीं कक्षा की छात्रा थी। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब भेज दिया है।



