खन्ना में नशा तस्कर के घर पर चला बुलडोजर:अवैध निर्माण किया था; हेरोइन समेत पकड़ा था आरोपी, जेल में बंद है
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
पंजाब सरकार की 'युद्ध नशों विरुद्ध' मुहिम के तहत खन्ना के दोराहा इलाके में कार्रवाई की गई है। प्रशासन ने कुख्यात नशा तस्कर धर्मवीर उर्फ बंटी गुर्जर के अवैध रूप से निर्मित मकान को ध्वस्त कर दिया। बंटी गुर्जर इलाके का एक कुख्यात नशा तस्कर है, जिसके खिलाफ लड़ाई-झगड़े और नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में सितंबर 2023 में पुलिस ने उसे उसके साथियों सहित आधा किलो ड्रग और 150 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला था कि यह नशीला पदार्थ फिरोजपुर से लाया जाता था। बंटी गुर्जर वर्तमान में इस मामले में लुधियाना जेल में बंद है। जानकारी के अनुसार, बंटी गुर्जर ने दोराहा में यह निर्माण गैरकानूनी तरीके से कराया था। बताया जा रहा है कि इस मकान का निर्माण नशे की अवैध कमाई से किया गया था। नगर कौंसिल दोराहा ने इस अवैध निर्माण के संबंध में नोटिस जारी किए थे। कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस बल के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान एसपी हेडक्वार्टर हरपिंदर कौर, डीएसपी पायल जसविंदर सिंह खैरा, दोराहा थाना के एसएचओ आकाश दत्त और पायल थाना के एसएचओ सुखविंदर पाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे। पुलिस और नगर कौंसिल की संयुक्त टीम ने मिलकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।



