खन्ना में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफार्श:बाइक- स्कूटी को काटकर बेचते थे पुर्जे, नहर किनारे बनाया था गोदाम, दो अरेस्ट
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
लुधियाना जिले में खन्ना पुलिस ने बाइक, स्कूटी और अन्य दोपहिया वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह चोरी के वाहनों को दोराहा नहर किनारे बने एक गुप्त गोदाम में ले जाकर काटता था और उनके पुर्जे अलग-अलग जगहों पर बेचता था। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है। डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि सिटी थाना खन्ना के एसएचओ संदीप कुमार को शहर में वाहन चोरी की वारदातों के पीछे एक संगठित गिरोह के सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। सैकड़ों वाहनों के पुर्जे बरामद जांच के दौरान पुलिस ने बिलां वाली छप्पड़ी, खन्ना निवासी अवतार सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पहले एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसके बाद पूरे नेटवर्क का खुलासा हुआ। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने दोराहा नहर के किनारे एक गोदाम बना रखा था। यहां चोरी किए गए मोटरसाइकिल, स्कूटी और अन्य दोपहिया वाहनों को लाकर काटा जाता था और उनके पुर्जे अलग-अलग हिस्सों में बेचे जाते थे। पुलिस ने गोदाम पर छापा मारकर करीब 100 दोपहिया वाहनों के कटे हुए पुर्जे बरामद किए। ये वाहन खन्ना, दोराहा, पायल, सरहिंद और माछीवाड़ा साहिब से चोरी किए गए थे। चोरी किया गया सामान बरामद डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गिरोह अब तक 100 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है, जिसमें व्हील, इंजन के पुर्जे और अन्य कीमती हिस्से शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां होने की संभावना है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि चोरी किए गए पुर्जे किन-किन जगहों पर सप्लाई किए जाते थे।



