खन्ना वेरका प्लांट पर घटिया फीड बनाने का आरोप:एमडी ने दिए आदेश, जांच करने पहुंची 3 सदस्यीय टीम, सैंपल लिए गए

खन्ना स्थित वेरका कैटल फीड प्लांट एक बार फिर विवादों में घिर गया है। प्लांट पर पशु आहार बनाने में घटिया और सब-स्टैंडर्ड सामग्री के इस्तेमाल का गंभीर आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद एमडी के आदेश पर एक तीन सदस्यीय जांच कमेटी प्लांट में पहुंच गई है। जांच के दौरान शिकायतकर्ता राजेश खन्ना भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्लांट में लंबे समय से मनमानी और धांधली चल रही है। राजेश खन्ना के अनुसार, नियमों का उल्लंघन कर कुछ चुनिंदा फर्मों को कच्चे माल की आपूर्ति का ठेका दिया गया, जिससे फीड की गुणवत्ता में गिरावट आई है। घटिया सामग्री प्रयोग करने का आरोप राजेश खन्ना ने बताया कि कम दरों पर घटिया सामग्री की खरीद इस पूरे मामले की जड़ है। स्थिति यह है कि कई सोसायटियां अब खन्ना प्लांट की फीड लेने से मना कर रही हैं। कभी 7000 टन प्रति माह उत्पादन करने वाला यह प्लांट, जो नंबर वन माना जाता था, अब आधे उत्पादन पर आ गया है। जांच टीम के सदस्य और मिल्क प्लांट लुधियाना के जीएम दलजीत सिंह ने जानकारी दी कि एमडी के आदेशों पर प्लांट में जांच की जा रही है। कच्चे माल और तैयार फीड के नमूने ले लिए गए हैं। यदि कोई अनियमितता पाई जाती है, तो रिपोर्ट सीधे एमडी को भेजी जाएगी और कार्रवाई का निर्णय वहीं से लिया जाएगा। फिलहाल, खन्ना वेरका कैटल फीड प्लांट जांच के दायरे में है। सभी की निगाहें अब जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं।