फतेहगढ़ साहिब में महिला नशा तस्कर का घर गिराया:अवैध रूप से किया था निर्माण, आरोपी के खिलाफ 3 केस दर्ज
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
फतेहगढ़ साहिब जिले के मंडी गोबिंदगढ़ शहर में नशा विरोधी अभियान के तहत एक महिला नशा तस्कर का अवैध रूप से निर्मित मकान ध्वस्त कर दिया गया। महिला तस्कर के खिलाफ नशा तस्करी के 3 मामले दर्ज हैं। एसपी जसकीरत सिंह ने बताया कि नगर कौंसिल के ईओ ने पुलिस को सूचना दी थी कि वार्ड नंबर 22 में सिमरनजीत कौर नामक महिला ने बिना किसी वैध नक्शे के अवैध रूप से मकान बनाया हुआ है। सिमरनजीत कौर के खिलाफ पहले से ही नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। नशा तस्करी के 3 मामले दर्ज नगर कौंसिल और पुलिस ने मिलकर कार्रवाई का अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई नगर कौंसिल के अधिकारियों ने पुलिस प्रोटेक्शन में की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सिमरनजीत कौर के खिलाफ इस साल नशा तस्करी के 3 मामले दर्ज किए गए हैं। वह फिलहाल जमानत पर बाहर है, लेकिन कार्रवाई के समय मौके से फरार पाई गई। एसपी जसकीरत सिंह ने चेतावनी दी कि नशे के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो भी व्यक्ति नशा तस्करी या नशे के धंधे से जुड़ा पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह अवैध निर्माण हो या नशे का कारोबार। पुलिस और नगर कौंसिल की इस संयुक्त कार्रवाई से इलाके के नशा तस्करों में भय का माहौल है। प्रशासन ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें कहीं भी नशा बेचने या सप्लाई करने की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को नशे से मुक्त किया जा सके।



