खालिस्तान कमांडो फोर्स के दो सदस्य गिरफ्तार:आरोपी लुधियाना के सरकारी दफ्तरों की रहे थे रेकी, पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
पंजाब के लुधियाना से पुलिस खालिस्तान कमांडो फोर्स के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लुधियाना के सरकारी दफ्तरों की रेकी कर रहे थे और अब किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। यह जानकारी सूबे के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट करके सांझी की है। डीजीपी ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी और उसके बाद स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC), एस.ए.एस. नगर ने काउंटर इंटेलिजेंस लुधियाना के साथ मिलकर लुधियाना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी-आधारित हैंडलरों के निर्देशों पर टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे। आरोपियों के कब्जे से एक 9 मिमी पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यूके और जर्मनी के हैंडलरों के संपर्क में थे डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी यूके और जर्मनी में स्थित हैंडलरों के संपर्क में थे, जो खालिस्तान कमांडो फोर्स (KCF) से जुड़े हुए हैं और कट्टरपंथी उग्र विचारधारा से संबद्ध हैं। उनके निर्देशों पर दोनों आरोपियों ने साजिश के तहत लुधियाना में सरकारी और प्रमुख कार्यालयों की रेकी की थी। ग्राउंड वर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी थी डीजीपी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कुछ लोगों के बारे में जानकारी जुटाने के साथ साथ जमीनी स्तर पर काम करने की जिम्मेदारी सौंपी थी। वो अब कुछ विशिष्ट लोगों की जानकारी जुटाकर अपने आकाओं को देने के साथ ग्राउंड वर्क कर रहे थे। एसएएस नगर में दर्ज की गई एफआईआर डीजीपी ने बताया कि इस संबंध में थाना SSOC, एस.ए.एस. नगर में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों के और कहां कहां संबंध हैं इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा उनको और क्या क्या जिम्मेदारियां दी गई हैं इसकी भी जांच की जा रही है।



