लुधियाना के एकम नगर में दहशत:दोस्ती ठुकराने पर घर को बनाया निशाना, गेट तोड़ा और पत्थरों से किया हमला; वारदात CCTV में कैद

पंजाब के लुधियाना जिले के एकम नगर से का मामला सामने आया है यहाँ एक 23 वर्षीय शादीशुदा युवक ने दोस्ती के चलते अपनी पत्नी और साथियों के साथ मिलकर एक लड़की के घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने न सिर्फ लड़की के साथ मारपीट की बल्कि घर पर जमकर पत्थरबाजी भी की। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई क्या है पूरा मामला? जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक पिछले कई दिनों से लड़की को सोशल मीडिया के जरिए मैसेज भेजकर परेशान कर रहा था। वह लड़की से दोस्ती करने का दबाव बना रहा था। जब लड़की ने कोई जवाब नहीं दिया तो उसने लड़की के घर पर धावा बोल दिया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक अपने 4-5 साथियों के साथ बाइकों पर सवार होकर आता है। इन युवकों ने घर के बाहर जमकर हंगामा किया और लोहे के गेट पर तोड़फोड़ की। पीड़िता और परिवार के बयान पीड़िता का बयान कहा वह लड़का मुझे काफी दिनों से मैसेज कर परेशान कर रहा था। मैंने जब इसकी शिकायत उसकी घर वालों से की तो वह मुजे मारने को हो गया। वह अपनी पत्नी और दोस्तों को साथ लेकर आया और मुझसे मारपीट की। वह शादीशुदा है फिर भी मुझ पर दोस्ती का दबाव बना रहा था। रूबी देवी पीड़िता की माँ ने कहा लड़का 4-5 गुंडों को लेकर आया था। मेरी बेटी अभी सिर्फ 14 साल की है। उन्होंने पहले मेरी बेटी को बाहर बुलाकर बदतमीजी की और जब उसने मना किया तो उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने हमारे घर पर ईंट-पत्थरों से हमला किया। हम प्रशासन से सख्त कार्रवाई और इंसाफ की मांग करते हैं। सीसीटीवी में कैद हुई गुंडागर्दी घटना का वीडियो सामने आया जिसमें हमलावर बेखौफ होकर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं। पत्थरबाजी की वजह से घर के बाहर में ईंटों का ढेर लग गया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।