लुधियाना में किन्नरों का हाई-वोल्टेज ड्रामा:कार सवार परिवार से बधाई लेने को लेकर विवाद, कुछ दिन पहले हुई थी पिता की मौत

लुधियाना के भारत नगर चौक पर उस समय स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब किन्नरों के एक समूह ने बीच सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया। इस दौरान न केवल ट्रैफिक जाम हुआ बल्कि एक कार सवार परिवार को भी मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा। क्या था पूरा मामला पीड़ित परिवार ने बताया वह लोग अपनी कार में सवार होकर चौक से गुजर रहा थे कि तभी किन्नरों ने रास्ता रोक लिया और बधाई (पैसे) की मांग करने लगे। कार चालक के साथ उसकी पत्नी और अन्य परिजन भी मौजूद थे। परिवार ने जब पैसे देने से इनकार किया तो किन्नरों ने बदतमीजी शुरू कर दी। शोक में डूबे परिवार को भी नहीं बख्शा पीड़ित परिवार ने बताया कि वे इस समय एक गहरे पारिवारिक दुख से गुजर रहे हैं। कार में सवार महिला ने रोते हुए बताया मेरे पिता का हाल ही में निधन हुआ है और हम उसी के संबंध में किसी बहुत जरूरी काम से बाहर निकले थे। हमने उन्हें अपनी स्थिति समझाने की कोशिश की, लेकिन वे कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। उन्होंने न केवल हमें गालियां दीं बल्कि बीच सड़क पर तमाशा कर हमें अपमानित भी किया। ट्रैफिक जाम और लोगों का परेशान इस हंगामे के कारण भारत नगर चौक पर करीब 15-20 मिनट तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की लेकिन किन्नर के आगे किसी की न चली। पुलिस की कार्रवाई स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है और वायरल वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाने और नागरिकों के साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।