लुधियाना में दुकान मालिक ने किराएदार पर हमला किया:बिजली बिल को लेकर हुआ विवाद, CCTV फुटेज आया सामने
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
लुधियाना के बीआरएस नगर मार्केट में बिजली बिल और एडवांस रकम को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि दुकान मालिक ने चार-पांच युवकों के साथ मिलकर अपने किराएदार पर हमला कर दिया। यह घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पीड़ित किराएदार राज कुमार ने बताया कि मंगलवार रात करीब 9:15 बजे उसके मकान मालिक गुरप्रीत ने उसे बिजली के बिल को लेकर बातचीत के लिए बुलाया था। राज कुमार के अनुसार, वह बिजली बिल की राशि पहले ही दे चुका था, लेकिन सरकारी छुट्टी के कारण बिल जमा नहीं हो पाया था और रसीद नहीं मिली थी। पहले गाली-गलौज हुई और फिर मारपीट राज कुमार का यह भी कहना है कि दुकान मालिक के साथ उसका लिखित एग्रीमेंट है और दुकान लेते समय उसने 40 हजार रुपए एडवांस दिए थे। बातचीत के दौरान दुकान मालिक ने एडवांस देने से इनकार कर दिया, जबकि एग्रीमेंट से जुड़े सभी दस्तावेज मौजूद हैं। इसी बात को लेकर पहले गाली-गलौज हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि दुकान मालिक ने जबरन दुकान का शटर नीचे गिरा दिया, काउंटर और शीशे तोड़ दिए। इसके बाद मालिक और उसके साथ आए युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला किया, जिसमें किराएदार को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित ने बताया कि वह दुकान में पासपोर्ट से संबंधित काम करता है और इस हमले में उसके कार्यालय को भी नुकसान पहुंचा है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि पहले शटर गिराया गया, फिर किराएदार ने रोकने की कोशिश की और उसके बाद दुकान मालिक व उसके साथियों ने मारपीट की। बीआरएस नगर मार्केट के प्रधान नवीन ने बताया कि जब मारपीट हुई, उस समय मैं मौके पर मौजूद नहीं था। हालांकि, बिजली बिल के लिए पैसे मेरे सामने ही दिए गए थे। मामले की जांच कर रही पुलिस मामले को लेकर एएसआई शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज, एग्रीमेंट दस्तावेज और दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



