लुधियाना में तेज रफ्तार कार ने बच्चे को मारी टक्कर:अपनी मां के साथ सड़क किनारे खड़ा, गाड़ी ड्राइवर ने दिए 150 रुपए, बोला-पट्‌टी करा लेना

पंजाब के लुधियाना में काकोवाल रोड स्थित गगनदीप कॉलोनी में घर के बाहर अपनी मां के साथ मौजूद करीब ढाई साल का बच्चा अचानक तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं। इस घटना के बाद आस-पड़ोस के लोग दहशत में आ गए। घटना बुधवार शाम करीब 4:30 बजे की है। पीड़ित बच्चे के नाना मुकेश ने बताया कि बच्चा अपनी मां के साथ सड़क किनारे खड़ा था। तभी एक तेज रफ्तार सफेद मारुति सुजुकी बलेनो कार आई और सीधे बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। फरार होने से पहले ड्राइवर देकर गया 150 रुपए परिजन तत्काल बच्चे को संजीवनी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं और उसकी पैर में फ्रैक्चर है। मुकेश ने बताया कि जाते वक्त गाड़ी ड्राइवर 150 रुपए देकर गया और बोला कि बच्चे की पट्‌टी करा लेना। सीसीटीवी में क्या नजर आया हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि बच्चा अपनी मां के साथ सड़क किनारे था। तभी बच्चा दूसरी तरफ जाने लगता है कि एक बलेनो कार तेज रफ्तार में आती है और बच्चे को टक्कर मारकर निकल जाती है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने वाहन की तलाश शुरू कर दी है।