लुधियाना पुलिस और कृषि विभाग का बड़ा एक्शन:बराड़ सीड स्टोर पर रेड, भारी मात्रा में प्रतिबंधित कीटनाशक बरामद मामला दर्ज
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
लुधियाना में खेतीबाड़ी विभाग की टीम ने PAU गेट नंबर-1 के सामने स्थित मैसर्स बराड़ सीड स्टोर पर छापेमारी कर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कीटनाशक बरामद किया है। विभाग ने मौके से करीब 17.9 किलोग्राम ग्लाइफोसेट जब्त किया है जिसे पंजाब सरकार ने राज्य में पूरी तरह बैन किया हुआ है। पुलिस ने आरोपी स्टोर संचालक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चेकिंग के दौरान क्या मिला खेतीबाड़ी विकास अधिकारी (ADO) सह कीटनाशक निरीक्षक करमजीत सिंह की में जानकारी देते कहा की जब स्टोर की चेकिंग की तो वहां प्रतिबंधित Ammonium Salt of Glyphosate 71% SG (ब्रांड नाम: JAS 71) पाया गया। यह जहर अलग-अलग बैच नंबरों में 100-100 ग्राम की पैकिंग में छिपाकर रखा गया था। रेड में बैच नंबर JS246: 17 किलो 300 ग्राम (जुलाई 2024 मैनुफैक्चरिंग) बैच नंबर JSP1024: 600 ग्राम (जून 2024 मैनुफैक्चरिंग) की कुल 17 किलो 900 ग्राम की खेप मिली । जानकारी देते हुए करमजीत सिंह खेतीबाड़ी विकास अधिकारी ने बताया पंजाब सरकार ने इस कीटनाशक को पर्यावरण और सेहत के खतरों को देखते हुए प्रतिबंधित किया है। सरकारी आदेशों के बावजूद इसे बेचना कानूनन अपराध है। इन धाराओं में केस दर्ज पुलिस ने नवरूप सिंह बराड़ निवासी राजगुरु नगर के खिलाफ Insecticide Act (U/S 13, 18, 29): कीटनाशक कानून के उल्लंघन के लिए। BNS 223 318(4): सरकारी आदेशों की अवहेलना और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है



