लुधियाना में तेजधार हथियारों के साथ फैक्ट्री में हमला:फैक्ट्री मालिक के भांजे ने बच्चे को पीटने से रोका तो रंजिशन किया हमला
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
पंजाब के लुधियाना में बदमाशों ने तेजधार हथियारों के साथ एक सिलाई मशीन बनाने वाली फैक्ट्री में हमला कर दिया। हमले में फैक्ट्री मालिक का भांजा व बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि फैक्ट्री मालिक के हाथ में भी चोटें आई हैं। फैक्ट्री मालिक ने इसकी शिकायत थाना मोती नगर पुलिस को दे दी है। फैक्ट्री मालिक वरिंदर कुमार ने बताया कि उनका भांजा ऋषि सामान लेने के लिए फैक्ट्री के बाहर एक करियाना स्टोर पर गया। वहां पर कुछ युवक एक बच्चे को पीट रहे थे। उनके भांजे ने उन्हें रोका। युवकों ने उनके भांजे को पीटना शुरू कर दिया। जब वो जान बचाने के लिए फैक्ट्री में पहुंचा तो हथियारबंद युवकों ने फैक्ट्री में आकर हमला कर दिया। हमले में ऋषि, फैक्ट्री मालिक के बड़े भाई नरिंदर कुमार व फैक्ट्री मालिक वरिंदर कुमार को चोटें आई हैं। तीनों ने सिविल अस्पताल में देर रात मेडिकल करवाकर पुलिस को शिकायत दे दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना मोती नगर पुलिस का कहना है कि पीड़ितों का बयान ले रहे हैं और हमलावरों की पहचान की जा रही है। फैक्ट्री में हुए हमले को सिलसिलेवार तरीके जानें: बच्चे को पीटने से रोका: फैक्ट्री मालिक वरिंदर ने बताया कि हमलावर सड़क पर एक बच्चे को पीट रहे थे तो उनके भांजे ने उन्हें रोका और उनसे बच्चे को पीटने का कारण पूछा। तब वो दो तीन ही थे। उन्होंने अपने साथियों को बुलाया और भांजे को पीटना शुरू कर दिया। भांजा जान बचाने के लिए फैक्ट्री के अंदर भागा: वरिंदर कुमार ने बताया कि जब हमलावरों ने उनके भांजे को ज्यादा पीट दिया और उस पर हथियारों से हमला करने लगे तो वो जान बचाने के लिए फैक्ट्री के अंदर भाग गया। तब तक हमलावर अपने अन्य साथियों को भी बुला चुके थे। फैक्ट्री अंदर घुसकर पीटा: वरिंदर कुमार ने बताया कि हमलावर तेजधार हथियार लाकर फैक्ट्री में घुसे और उन्होंने अंदर आकर भांजे को पीटना शुरू किया। जब वो और उनका भाई बचाने लगे तो उन पर भी हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि भाई के सिर में गंभीर चोट आई है। पीटने के बाद बाहर आकर तोड़े वाहन: वरिंदर कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में काम करने वाले सभी लोग आए और उसके बाद वो बाहर चले गए। जैसे ही वो बाहर गए तो उन्होंने फैक्ट्री का शटर बंद कर दिया। उसके बाद उन्होंने बाहर खड़े मोटर साइकिल, स्कूटर, ऑटो तोड़ दिए। यही नहीं शटर पर भी तेजधार हथियारों से हमला किया।



