लुधियाना एलिवेटेड रोड पर खतरनाक स्टंट का वीडियो:ट्रैफिक पुलिस ने महिला का काटा चालान
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
लुधियाना में फिरोजपुर रोड स्थित एलिवेटेड पुल पर एक महिला द्वारा बाइक पर खतरनाक स्टण्ट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस सक्रिय हो गई। वीडियो सामने आते ही पुलिस ने महिला का चालान जारी कर दिया है। वीडियो में क्या दिखा? वायरल वीडियो में एक महिला रॉयल एनफील्ड बुलेट को एक हाथ से चलाते हुए नजर आ रही है। चलती बाइक पर वह एक हाथ से चश्मा पहनती भी दिखी। उसके आगे चल रहे दो युवक इस पूरे करतब की वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए नजर आते हैं। वीडियो को गाने के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया। नंबर से हुई पहचान, बैंक में करती है जॉब वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने फुटेज में दिख रही बाइक के नंबर के आधार पर महिला की पहचान कर ली। जांच में पता चला कि महिला दुगरी की रहने वाली है और एक प्राइवेट बैंक में कार्यरत है। जिस बुलेट पर वह स्टंट कर रही थी, वह उसके सहकर्मी की बताई जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान जोन इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बताया कि महिला को ट्रेस कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही न सिर्फ चालक बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान के लिए भी बड़ा खतरा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर स्टंट करने से बचें वरना सख्त कार्रवाई की जाएगी।



