लुधियाना में करोड़ों की धोखाधड़ी:डी-2 ग्लोबल इमिग्रेशन के संचालकों ने हड़पे ₹1.05 करोड़, पुलिस ने दर्ज की FIR
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
लुधियाना मॉडल टाउन पुलिस ने स्टडी वीजा के नाम पर बिजनेस में निवेश करवाकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में इमिग्रेशन सेंटर के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने पीड़ित को झांसे में लेकर करीब 1 करोड़ 5 लाख रुपये हड़प लिए और समय पूरा होने पर भी रकम वापस नहीं की। एग्रीमेंट के जरिए निवेश कराई थी भारी रकम पुलिस को दी गई शिकायत में इंदिरा नगर अब्दुल्लापुर बस्ती के रहने वाले करण छाबड़ा ने बताया कि आरोपी अमरदीप सिंह और उसकी पत्नी लखविंदर कौर जो डी-2 ग्लोबल एजुकेशन एंड इमीग्रेशन दुगरी रोड पर स्थित है ने उनके साथ संपर्क किया था। आरोपियों ने अलग-अलग छात्रों के स्टडी वीजा संबंधी काम और बिजनेस विस्तार के लिए पीड़ित को अपने विश्वास में लिया।विभिन्न एग्रीमेंटों के माध्यम से आरोपियों ने करण छाबड़ा से कुल 1,05,00,000/ रुपये बिजनेस में इन्वेस्ट करवाए थे। विश्वास बहाली के बाद की धोखाधड़ी जांच में सामने आया कि आरोपियों ने पहले से तय शर्तों के मुताबिक निवेश की गई राशि और उस पर बनने वाला लाभ समय पर वापस नहीं किया। पीड़ित ने जब अपनी रकम मांगी तो आरोपी टाल-मटोल करने लगे। पुलिस जांच में यह स्पष्ट हुआ कि अमरदीप और लखविंदर ने आपसी मिलीभगत से बेईमानी की नियत से यह पूरी राशि हड़प ली है। इन धाराओं के तहत हुआ मामला दर्ज अक्टूबर 2025 से चल रही इस जांच के बाद मॉडल टाउन पुलिस ने 3 जनवरी 2026 को आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की सख्त धाराओं के तहत केस दर्ज किया है धारा 316(2), 318(4) ,61(2) पुलिस का कहना है: मामले की जांच सीनियर अधिकारियों द्वारा की गई थी। धोखाधड़ी की पुष्टि होने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



