लुधियाना में पंखे से लटका मिला युवक का शव:भाई ने भाभी पर उठाए सवाल, पत्नी बोली- झगड़े के बाद घर छोड़ दिया था
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
पंजाब के लुधियाना में जमालपुर इलाके के अधीन आते रामनगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक 26 वर्षीय युवक का शव घर के अंदर पंखे से लटकता मिला। मृतक की पहचान तेजराम के रूप में हुई है जो बोर करने का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। भाई का आरोप- "लोग पिटते हैं " कहकर फोन किया था मृतक तेजराम के भाई ने अपनी भाभी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। भाई ने बताया कि 2 दिन पहले तेजराम का फोन आया था वह काफी परेशान था। उसने कहा था कि मुझे यहां कुछ लोग पीटते रहते हैं। भाई ने उसे सलाह दी थी कि पैसे लेकर गांव आ जाए। लेकिन अगली सुबह खबर मिली कि उसने सुसाइड कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि पत्नी ने उन्हें मौत की सूचना काफी देरी से दी। पत्नी की सफाई- शराब पीकर मारपीट करते थे वहीं तेजराम की पत्नी अनीता ने आरोपों को नकारते हुए अपना पक्ष रखा है। अनीता ने बताया की तेजराम शराब पीने का आदी था और अक्सर घर में झगड़ा करता था। झगड़े से तंग आकर वह दूसरे घर में रहने चली गई थी। सुबह जब वह घर लौटी तो गेट के छेद से देखा कि तेजराम का शव पंखे से लटका है। अनीता का कहना है कि ससुराल वाले उसे जानबूझकर फंसा रहे हैं। पुलिस की कार्रवाई: पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार जमालपुर पुलिस के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि मौत से पहले मारपीट हुई थी। मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



