लुधियाना के शिवपुरी में कार पार्किंग को लेकर खूनी झड़प:घर में घुसकर हमला, दरवाजा तोड़ा CCTV में कैद हुई झड़प,पत्थर और हथौड़ी भी चली

पंजाब के लुधियाना में शिवपुरी इलाके में देर रात कार पार्किंग को लेकर दो पड़ोसियों के बीच जमकर बवाल हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे के घर पर हमला कर दिया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। घायल का आरोप: खाना खाते वक्त घर में घुसकर किया हमला पीड़ित राकेश कुमार ने बताया कि वह रात को अपने परिवार के साथ खाना खा रहे थे। जब वह अपनी एक्टिवा अंदर करने लगे तभी पीछे से आए पड़ोसियों ने उन पर हमला बोल दिया। राकेश का आरोप है कि हमलावरों ने उनके घर का दरवाजा भी तोड़ दिया। घायल अवस्था में राकेश ने पुलिस को मौका दिखाया और अपना मेडिकल करवाने सिविल अस्पताल चले गए। दूसरे पक्ष ने बताया वहीं दूसरी ओर रॉबिन ने आरोपों को सिरे से नकारते हुए अपनी बात रखी। रॉबिन ने कहा दो दिन पहले उन्होंने पड़ोसी से कार हटाने को कहा था क्योंकि वहां उनकी गाड़ी की लगती है। पड़ोसी रॉबिन ने बताया कि वहाँ खुद धक्का लगवाकर उनकी कार दूसरी जगह शिफ्ट करवाई थी। शाम को जब पड़ोसी ने फिर वहीं कार खड़ी की तो पूछने पर उनके लड़के ने गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। CCTV में कैद हुई झड़प,पत्थर और हथौड़ी भी चली मामले में दो दिन पुराना एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। इसमें साफ दिख रहा है कि एक युवक पहले गाली-गलौज करता है जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है। इसके अलावा एक ताजा वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का घर पर पत्थर मारता दिख रहा है और एक अन्य युवक के हाथ में हथौड़ी नजर आ रही है। पुलिस की कार्रवाई: मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाजिमों ने बताया कि दोनों पड़ोसियों के बीच पार्किंग को लेकर पुराना विवाद है। दो दिन पहले एक पक्ष ने शिकायत दी थी और अब दूसरे पक्ष ने दी है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि घायल की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।