लुधियाना सीए अश्वनी कुमार के दफ्तर पर SIT की रेड:कोहाली को साथ लाई पुलिस वकीलों और पुलिस में तीखी बहस
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
लुधियाना पॉश इलाके टैगोर नगर स्थित मशहूर चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) अश्वनी कुमार के दफ्तर 'अश्वनी एंड एसोसिएट्स' में देर शाम SIT की छापेमारी की गई । कार्रवाई के दौरान पुलिस सतविंदर सिंह कोहाली को भी अपने साथ लेकर आई थी। इस दौरान वहां मौजूद वकीलों और पुलिस अधिकारियों के बीच सर्च वारंट को लेकर जमकर 'तू-तू मैं-मैं' और बहस हुई। वकीलों ने मांगा सर्च वारंट,शुरू हुई बहसबाजी पुलिस की टीम दफ्तर में दाखिल हुई तभी मोकेपर एडवोकेट्स पहुंचे और पुलिस से सर्च वारंट और सरकारी आदेश दिखाने की मांग की। पुलिस द्वारा स्पष्ट जवाब न मिलने पर दोनों पक्षों में तीखी बहस हो गई। मामला बढ़ता देख लुधियाना के अन्य सीए (CA) भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस का रास्ता रोक लिया। करीब 30 मिनट तक दफ्तर के बाहर पुलिस और सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। लैपटॉप और DVR समेत जरूरी दस्तावेज जब्त हंगामे के बीच पुलिस ने दफ्तर की तलाशी ली और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज लैपटॉप और सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर जब्त कर लिया। सीए समुदाय का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी ठोस कारण के अश्वनी कुमार को हैरास (परेशान) किया है। छापेमारी में साथ लाए थे सतिंदर सिंह कोहली को SIT की दबिश अमृतसर और लुधियाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई। पुलिस सतिंदर सिंह कोहली को साथ लेकर दफ्तर की पहचान और साक्ष्यों के लिए पहुंची थी।सीए एसोसिएशन के प्रधान और अन्य सदस्यों ने पुलिस कार्रवाई को गैर-पेशेवर बताया। सीए अनिल सरीन और आई.एस. खुराना ने कहा कि क्लाइंट के डेटा वाले लैपटॉप ले जाना राइट टू प्राइवेसी का उल्लंघन है। बिना कोर्ट समन और वैध आदेश के दस्तावेज उठाना गलत है। किसी क्लाइंट की गतिविधियों के लिए प्रोफेशनल सीए को इस तरह प्रताड़ित करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



