लुधियाना में घनी धुंध में ट्रक और बाइक की टक्कर:युवक की मौत, यूपी के फर्रुखाबाद का रहने वाला; ड्राइवर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
लुधियाना के चंडीगढ़ रोड पर घनी धुंध के कारण ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में 26 साल के युवक की मौत हो गई। गुरुवार को परिजन यूपी से लुधियाना पहुंचे, जिसके के बाद उसका पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय आनंद के नाम से हुई, जो यूपी के फर्रुखाबाद जिले के मोहनदीनपुर गांव का रहने वाला है। आनंद एक फैक्ट्री में काम करता था और अपने बुजुर्ग माता-पिता का सहारा था। वह अविवाहित था। परिवार में दो बहने व भाई है। टक्कर लगते ही दूर जा गिरा युवक पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ था, जिसके कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी। इसी दौरान, एक बाइक सवार आनंद की टक्कर सामने से आ रहे एक ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि आनंद सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल आनंद को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार जांच अधिकारी गुरजीत सिंह ने बताया कि ट्रक ड्राइवर जरनैल सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की शुरुआती जांच में घनी धुंध और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। इस घटना के कारण चंडीगढ़ रोड पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।



