लुधियाना में सड़क हादसे में युवक की मौत:बाइक और थ्री-व्हीलर में हुई थी टक्कर; मृतक पटियाला का रहने वाला

लुधियाना के थाना सदर क्षेत्र में गांव गिल के पास एक सड़क हादसे में 20 साल के युवक मोहित की मौत हो गई। मोटरसाइकिल और थ्री-व्हीलर की टक्कर में मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे सिविल अस्पताल लुधियाना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है। घायल युवक को सिर और टांग में गहरी चोटें आई हैं। मृतक मोहित पटियाला का रहने वाला था और किसी रिश्तेदार के संस्कार में शामिल होने लुधियाना आया था। मोहित अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जिसकी तीन बहनें हैं। उसके पिता कमलेश मजदूरी करते हैं। परिवार के अनुसार, मोहित पर ही घर की आर्थिक जिम्मेदारी थी। पुलिस ने कार्रवाई शुरू की हादसे की सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक मोहित के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से गहनता से जांच कर रही है। जांच अधिकारी ए.एस.आई गुरप्रीत सिंह ने बताया कि थ्री-व्हीलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।