पंजाब के अमलोह थार के नीचे आने युवक की मौत:VIDEO:आरोपी थार चालक घटना के बाद मौके से फरार, घटना सीसीटीवी में कैद

पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में अमलोह के गांव अनियां से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। घर के बाहर ड्योढ़ी पर बैठा युवक अचानक नीचे गिरता है और वहां से गुजर रही थार के टायर के नीचे आ जाता है। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो जाती। युवक पर जब थार का टायर चढ़ता है तो वह चीखता है जिसके बाद लोग वहां पर एकत्रित हो जाते हैं। घटना रविवार की बताई जा रही है और अब इसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। थार चालक कुछ देर वहां पर रुकता है। जैसे ही वहां पर भीड़ होती है तो ड्राइवर कार को बैक गियर में वहां से भागकर ले जाता है और फरार हो जाता है। लोग उसके पीछे भागने की कोशिश करते हैं लेकिन वह किसी के हाथ नहीं आता है। मृतक की पहचान अनियां गांव के गुरप्रीत सिंह उम्र 26 साल के रूप में हुई है। थाना अमलोह में अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई। गुरुद्वारा साहिब के सीसीटीवी में घटना हुई कैद मृतक गुरप्रीत सिंह का घर गांव के गुरुद्वारा साहिब के बिल्कुल सामने है। गुरुद्वारा साहिब में उस समय काफी लोग बैठे थे। गुरप्रीत काफी समय से अपने घर की ड्योढ़ी पर बैठा था। यह सारी घटना गुरुद्वारा साहिब के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना को सिलसिलेवार जानिए: घर के बाहर ड्योढ़ी पर बैठा था गुरप्रीत: गुरप्रीत सिंह अपने घर के बाहर की ड्योढ़ी पर बैठा था। पहले वहां से एक सफेद रंग की कार निकली और फिर दूसरी तरफ से काले रंग की थार आती है। जैसे ही थार गुरप्रीत के नजदीक पहुंचती है वो नीचे गिरता हुआ दिख रहा है। थार के टायर के नीचे आया: गुरप्रीत सिंह थार के टायर के नीचे आया। जैसे ही वह टायर के नीचे आया तो कार चालक ने ब्रेक लगा दी। पहले कार चालक खड़ा रहा। उसे आगे निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकली तो उसने फिर बैक की। उसके बाद थार के टायर फिर से उसके शरीर पर चढ़ गया। गुरप्रीत चिल्लाया तो लोग वहां पहुंचे: जब गुरप्रीत कार के नीचे आया तो वह जोर से चीखा तो सामने की तरफ खड़ा राजू नाम का व्यक्ति आया और गुरुद्वारा साहिब के अंदर से भी लोग बाहर भागे। इसी बीच आसपास के लोग भी आए और उन्होंने थार ड्राइवर को रोका। उसके बाद लोगों ने गुरप्रीत को उठाने की कोशिश की। थार चालक बाहर उतरा फिर अंदर बैठ गया: थार ड्राइवर घटना के बाद बाहर निकला और उसने देखा कि वहां पर काफी लोग एकत्रित हो गए। उसके बाद वह फिर से कार के अंदर बैठा और धीरे-धीरे कार को पीछे करने लगा। इतने में दूसरी तरफ से एक टैंकर आ गया और उसी की आड़ में थार का ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया। लोगों ने पीछा करने की कोशिश की: मौके पर मौजूद लोगों ने थार ड्राइवर की वीडियो बनाई। जब वह मौके से फरार हुआ तो कुछ लोग उसके पीछे भी भागे। लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गया। परिवार बोला, कुछ चीज उठाने के लिए नीचे झुका था गुरप्रीत गुरप्रीत के परिवार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि गुरप्रीत ड्योढ़ी पर बैठा था और गली में से कुछ चीज उठाने के लिए नीचे झुका था। जैसे वही नीचे झुका तो थार ड्राइवर ने उस पर कार चढ़ा दी। यही नहीं दो तीन बार कार आगे पीछे गई जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। थाना अमलोह की पुलिस ने परिवार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर दी। पुलिस कर रही है आरोपी की पहचान थाना अमलोह की पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर पर्चा दर्ज कर दिया है और अब मामले की जांच की जाएगी। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।