लुधियाना में धारदार हथियार से बैल पर हमला:मुंह को रस्सी से बांध किया पीठ पर गंडासे से हमला,अस्पताल में हुई मौत

पंजाब के लुधियाना में एक बेसहारा बैल पर धारदार गंडासे से हमला करने का मामला सामने आया है। गंडासा लगने से बैल की रीड की हड्डी तक कट गई। इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने थाना डेहलों की पुलिस को सूचित किया। लोगों ने आरोपियों की पहचान करके पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धारा BNS 325,3 (5) (जानवरों के साथ क्रूरता (जैसे मारना, ज़हर देना, अपंग करना) के तहत मामला दर्ज किया है। घायल अवस्था में बैल को गांव के लोग फिरोजपुर रोड गडवासू युनिवर्सिटी उपचार के लिए लेकर आए जहां बैल ने दम तोड़ दिया। रस्सियों से मुंह बांधकर किया हमला जानकारी देते हुए शिकायतकर्ता गज्जण सिंह ने कहा कि उनके गांव आसी कलां में एक बेसहारा बैल घूम रहा था। तभी गांव के रहने वाले धमेंद्र सिंह और हरनेक सिंह ने बैल का मुंह रस्सियों से बांधना शुरू कर दिया। बैल को बांध कर उस पर गंडासे से आरोपियों ने वार किया। उसकी पीठ पर धारदार टक मारे। गज्जण सिंह मुताबिक उसने जब धारदार हथियार से बैल पर हमला होता देखा और उसे खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरा पाया तो तुरंत शोर मचाया। उसे वह जानवरों के अस्पताल गडवासू यूनिवर्सिटी उपचार के लिए लेकर गया जहां इलाज दौरान बैल ने दम तोड़ दिया। आरोपियों के घर के बाहर ही लगे है सीसीटीवी कैमरें बेसहारा की जान जाने के बाद उसने थाना डेहलों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे है लेकिन वह कैमरे आरोपियों के घर के बाहर ही लगे है जिस कारण आरोपी सबूत खुर्द-बुर्द भी कर सकते है। थाना डेहलों पुलिस मुताबिक जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।