लुधियाना में खेतों से मिला जला शव:कुत्ते नोचते देख राहगीर ने पुलिस को किया सूचित,दो हिस्सों में थी लाश

पंजाब के लुधियाना में थाना मेहरबान के इलाके में खेतों से एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। राहगीर ने शव खेत में पड़ा देखा तो तुरंत शोर मचाया। लोगों ने शव के पास जानकर देखा तो शव बुरी तरह से जला हुआ था। लोगों ने इलाका पुलिस को सूचित किया। जली लाश देख पुलिस ने तुरंत फारेंसिक टीम को सूचित किया। शव को कब्जे में लेकर पहचान और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। जानकारी मुताबिक मेहरबान इलाके से खेतों में एक व्यक्ति की जली हुई लाश मिलने से दहशत फैल गई। घटना स्थल से जब एक राहगीर गुजर रहा था तो उसकी नजर लाश पर पड़ी। उसने देखा कि कुछ कुत्ते लाश को नोच रहे थे। लाश दो हिस्सों में बंटी हुई थी जिस पर उसने पुलिस को सूचित किया। पुलिस को शक कही और शव को जलाया लाश के आस पास किसी जलने के निशान नहीं थे, जिस कारण आशंका जताई जा ही है कि किसी ने वारदात को दूसरे स्थान पर अंजाम दिया और लाश को खेतों में फैंक दिया । थाना मेहरबान से संपर्क किया गया तो बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है और टीमें गठित कर भेजी गई है।