लुधियाना में चोर धुनाई,VIDEO:सर्दी में किया नंगा, खंभे से बांधा,ताला तोड़ते रंगे हाथ पकड़ा

पंजाब के लुधियाना में फील्ड गंज की काशीराम गली में लोगों ने एक चोर को रंगे हाथ काबू किया। चोर से लोगों को कुछ नशे की गोलियां, मोबाइल लीड, मोबाइल आदि बरामद हुआ है। लोगों को चोर से जो मोबाइल मिला है वह री-सेट किया हुआ है। पहले चोर ने कहा कि ये मोबाइल उसका नहीं है। फिर कुछ देर बाद वह मान गया कि ये मोबाइल उसी का है लेकिन उसका सिम उसके पास नहीं है। सर्दी में नंगा करके खंभे से लोगों ने चोर को बांधा इलाके में एक ऑटो का ताला तोड़ते समय लोगों ने उसे मौके पर काबू किया। लोगों ने चोर की जमकर छितर परेड भी की। सर्दी में लोगों ने उसे नंगा करके खंभे से बांधा। सर्दी से चोर कांपता रहा। इलाके के कुछ लोगों ने बताया कि घर के बाहर जो कारें खड़ी रहती है उसमें से भी ये चोर सामान चोरी करता है। लोगों को चोर से प्लास, चाबियों का सेट आदि भी मिले। लोगों ने कहा कि इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगे है जिन में इस चोर की प्रत्येक हरकत कैद है। लोगों ने बनाई वीडियो,इलाके में लगातार हो रही चोरियां जानकारी देते हुए इलाका विजय कुमार ने कहा कि लगातार इलाके में चोरी की घटनाएं हो रही थी। एक युवक को रंगे हाथ ताला तोड़ते काबू किया। उससे नशे की गोलियां और अन्य सामान मिला है। चोर को लोगों ने खंभे के साथ बाधा। लोगों ने इस चोर की वीडियो भी बनाई और चोरों को चेतावनी दी है कि यदि कोई भी चोर इलाके में घुसा तो उसका भी यही हाल करेंगे। लोगों ने पीसीआर दस्ते को सूचना दी। मौके पर पहुंच पीसीआर मुलाजिमों ने चोर को दबोचा और थाना में सूचित किया। उधर, चोर ने कहा कि वह कबाड़ बेचने का काम करता है। उसने किसी के वाहन से चोरी नहीं की। चोर से जो फोन बरामद हुआ उसे लेकर उसने कहा कि वह मोबाइल उसका नहीं है। चोर ने कहा कि विजय कबाड़ी नाम के दुकानदार के पास उसका सिम है।