लुधियाना मेयर कैंप ऑफिस में FCC मीटिंग:मीटिंग के एजेंडे में 100 प्रस्ताव शामिल, विधायकों ने दिए सड़कों के प्रस्ताव

लुधियाना नगर निगम की फाइनांस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी (FCC) की बैठक मेयर कैंप ऑफिस में चल रही है। बैठक में पेश किए गए एजेंडे में 100 प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। इस एजेंडे में मुख्यत: सड़कों व चौक ब्यूटीफिकेशन से संबंधित प्रस्तावों को शामिल किया गया है। शहर के विधायकों ने मेयर इंद्रजीत कौर को अपने-अपने हलकों की सड़कों से संबंधित प्रस्ताव दिए हैं। विधायकों की तरफ से दिए गए प्रस्तावों को एजेंडे में शामिल किया गया है। इन एजेंडों पर एफएंडसीसी के सदस्य चर्चा कर रहे हैं और चर्चा के बाद प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। केंद्रीय योजना NCAP के तहत होने वाले काम एजेंडे में शामिल नगर निगम लुधियाना को हर साल नैशनल क्लीन एयर प्रोग्राम (NCAP) के तहत करोड़ों रुपए का फंड मिलता है। इस फंड के तहत नगर निगम सड़कों का निर्माण , सड़कों के किनारे टाइलें लगाने जैसे काम भी करवाता है। जानकारी के अनुसार एजेंडे में जो सड़कों व चौक ब्यूटीफिकेशन के प्रस्ताव हैं वो सभी इसी योजना के तहत रखे गए हैं। 26 मार्च तक पूरे होंगे सभी काम केंद्र सरकार की तरफ से मिलने वाले फंड को नगर निगम को 31 मार्च से पहले खर्च करना होता है। अगर निगम 31 मार्च तक फंड खर्च नहीं करता है तो वह राशि लैप्स हो जाती है। इसलिए एजेंडे में जिन जिन कार्यों को केंद्रीय योजनाओं के तहत करवाया जाना है उनकी डेड लाइन 26 मार्च रखी गई है। FCC से विपक्षी पार्षद अभी तक नहीं हुआ शामिल FCC में मेयर, कमिश्नर, सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर व एक विपक्षी दल के पार्षद को सदस्य बनाया जाता है। मेयर इंद्रप्रीत कौर ने एक साल बीत जाने के बाद भी विपक्षी पार्षदों में किसी को भी FCC का मेंबर नियुक्त नहीं किया। वर्तमान में मेयर इंद्रजीत कौर, कमिश्नर आदित्य डेचलवाल, सीनियर डिप्टी मेयर राकेश पराशर व डिप्टी मेयर प्रिंस जौहर FCC के मेंबर हैं।