लुधियाना के बच्ची की मौत पर प्राइवेट अस्पताल में हंगामा:परिजनों का आरोप टीका लगाने से हुई मौत, डॉक्टर का दावा, रेफर कर दिया था

लुधियाना में बच्ची की मौत के बाद फील्डगंज स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है डॉक्टर ने गलत टीका लगाया जिसकी वजह से 40 दिन की बच्ची साइबा की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि बच्ची की कुछ दिन से तबीयत खराब थी और जब तबीयत बिगड़ी तो उसे लेकर अस्पताल आए। बच्ची की मां सोनिया ने कहा कि बच्ची को घर में आवाज नहीं आ रही थी। जिसकी वजह से वो उसे लेकर अस्पताल आए। अस्पताल आने पर डॉक्टर ने उसके टेस्ट करने को कहा। डॉक्टर ने उसके पैर में से खून निकालने के लिए टीका लगाया तो उसकी मौत हो गई। करीब आधे घंटे तक बच्ची को अंदर रखा और उसके बाद कह दिया कि इसे दूसरे अस्पताल में ले जाओ। बच्ची की मां ने कहा कि जब वो बच्ची को लेकर दूसरे अस्पताल में पहुंचे तो उन्होंने कहा कि बच्ची की मौत करीब एक घंटा पहले हो गई। उसने बताया कि जब वो दोबारा डॉक्टर के पास आए तो डॉक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी। काफी समय तक डॉक्टर से बहस होती रही लेकिन वो अपनी गलती मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद उन्होंने थाना डिवीजन नंबर दो में शिकायत दी। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची को इन्फेक्शन है परिजनों का कहना है कि बच्ची कुछ दिन से बीमार थी और उसका इलाज इसी अस्पताल से चल रहा था। आज घर में उसकी आवाज नहीं आई तो उसे लेकर वो अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने बताया कि उसे इन्फेक्शन है इसलिए टेस्ट करने पड़ेंगे। देर रात अस्पताल पहुंचे परिजन शिकायत मिलने के बाद पुलिस और परिजन अस्पताल में पहुंचे। परिजन देर रात तक अस्पताल के बाहर बैठे रहे और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने उनकी मरी हुई बच्ची को रेफर किया ताकि वो इससे पल्ला झाड़ सकें। उधर, डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने तो सिर्फ टेस्ट के लिए खून निकाला था। बच्ची की हालत ज्यादा खराब थी तो उसे दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। जब बच्ची यहां से गई तब उसकी हालत गंभीर थी। लड़की पर यहां कोई टीका ही नहीं लगाया गया। परिजन बोले, पहले क्यों नहीं किया रेफर बच्ची के परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने जब बच्ची की हालत गंभीर देख ली थी तो उसे पहले रेफर क्यों नहीं किया। उनका कहना है कि बच्ची यहीं मर गई थी और डॉक्टर ने मरी बच्ची परिजनों को पकड़ाई और दूसरे अस्पताल भेज दी। उनका कहना है कि दूसरे अस्पताल ने जो रिपोर्ट दी है उसमें साफ कहा है कि बच्ची की मौत एक घंटे से पहले हो गई। दोनों पक्षों को थाने बुलाया थाना डिवीजन नंबर दो के एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत ले ली है और डॉक्टर से भी प्राथमिक पूछताछ की है। अब दोनों पक्षों को थाने बुलाया है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।