लुधियाना में फिरौती-का-खुलासा:पतंग की डोर दिलाने के बहाने बच्चे से 93000 की रंगदारी मांगी,पुलिस ने दर्ज की FIR
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
पंजाब के लुधियाना में एक चौंकाने वाली घटना का सामने आई है। BVM स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के पिता से दो लोगों ने 93 हजार रुपए की फिरौती मांगी है। आरोपियों ने बच्चे को पतंग उड़ाने वाली डोर दिलवाने का झांसा दिया। खुलासा तब हुआ जब आरोपियों ने बच्चे के परिजनों से कहा कि उसे पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस का डरावा देकर उसने बच्चे से रंगदारी मांगी। थाना पीएयू की पुलिस ने आरोपी कुलविंदर सिंह उर्फ बंटी और गौरव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 2 दिसंबर को मांगी थी फिरोती पीड़ित पिता रोहित गोयल ने बताया कि उसका छोटा बेटा बीवीएम स्कूल में पढ़ता है। पढ़ाई के दौरान उसकी पहचान कुलविंदर सिंह उर्फ बंटी से हुई। बंटी ने उसके बेटे को पतंग उड़ाने वाली डोर लाकर देने का झांसा दिया। 2 दिसंबर, 2025 को बंटी ने पीड़ित के बेटे को पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बारे में बताया और फिरौती की मांग की। पिता का आरोप है कि बंटी और उसके दोस्त गौरव ने पुलिस का डर दिखाकर उसके बेटे से अब तक 93,000 रुपए ब्लैकमेल करके फिरौती के तौर पर वसूले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



