लुधियाना में युवक लगा रहे चिट्टे का इंजेक्शन:हाथ में पकड़ा सरिंज,हाथ और पैर में लगा रहा टिका
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
पंजाब के लुधियाना से लगातार युवाओं की नशा करने की वीडियो सामने आ रही है। अब ये ताजा मामला समराला चौक नजदीक इलाके का सामने आया है। इस वीडियो ने पुलिस के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वीडियो समराला चौक के पुल के नीचे की बताई जा रहा है, जहां दो युवक खुलेआम नशा करते दिखाई दे रहे हैं। हाथ और पैर की नस खोज लगा रहे इंजेक्शन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में सिरिंज पकड़े हुए है और वह दूसरे युवक के हाथ या पैर में नशे का इंजेक्शन लगा रहा है। हैरत की बात यह है कि समराला चौक ऐसा इलाका है जहां अक्सर थाना पुलिस या ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी रहती है। इसके बावजूद नशेड़ी बिना किसी डर के सरेआम नशा कर रहे हैं। यह वीडियो किसी राहगीर ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है। वीडियो के बाद अब पुलिस पर सवाल उठ रहे है कि पुलिस नशे की चेन तोडऩे के दावे कर रही है जबकि सरेआम चौक-चौराहों और पुलों के नीचे नशेडी नसों में टिके इंजेक्ट कर रहे है। शहर निवासियों का कहना है कि यदि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह सरेआम नशा होता रहेगा तो यह न केवल कानून-व्यवस्था के लिए खतरा है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए भी घातक साबित होगा।



