लुधियाना में नकाबपोश बदमाशों ने वाहन को लगाई आग:मुंह पर कपड़ा बांध आए आरोपी, कई वाहन तोड़े,पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
पंजाब के लुधियाना में देर रात संजय गांधी कॉलोनी में नकाबपोश बदमाशों ने एक वाहन को आग लगा दी और कई वाहन तोड़े। बदमाश इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए। बदमाशों के हाथों में धारदार हथियार भी थे। पहले इन शरारती लोगों ने जुगाड़ू रेहड़ा पर पेट्रोल डाला फिर उसे आग लगाई। यहीं बस नहीं आग लगाने के बाद वाहन पर धारदार हथियार मारे। घर के गेट को भी लगाई आग कॉलोनी निवासी केसरी ने बताया कि बदमाशों ने देर रात उनके घर के गेट और गली में खड़े वाहन को पेट्रोल डालकर आग लगा दी। उसे जब वाहन को आग लगने का पता चला तो तुरंत उसने बाहर आकर पानी की बाल्टियां डाली और आग पर काबू पाया। उसने थाना डिवीजन नंबर 7 में शिकायत दर्ज कराई है। मुंह पर कपड़ा बांध कर आए बदमाश सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर आते हैं। वे गली में खड़े एक वाहन पर बोतल से तेल डालते हैं और आग लगा देते हैं। इसके बाद वे गेट पर भी आग लगाते हैं और हथियारों से वाहन पर वार करते हैं। पीड़ित केसरी ने यह भी बताया कि बदमाशों ने मोहल्ले में कई अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया है। इस घटना के बाद इलाके के पार्षद चतरवीर सिंह अरोड़ा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की ढीली कार्यशैली का नतीजा है कि लोगों के घरों के बाहर खड़े वाहनों को आग लगाई जा रही है।



