खन्ना पुलिस हिरासत से भागा स्नैचर गिरफ्तार:लुधियाना की 100 फीट रोड घर से किया काबू,कल होगी प्रेस कान्फ्रेंस

पंजाब के थाना जमालपुर की पुलिस ने एक स्नैचर और उसके कुछ साथियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंधी कल पुलिस प्रेस कन्फ्रेंस भी करेगी। पुलिस का दावा है कि जो खन्ना में पुलिस हिरासत से भाग स्नैचर था उसे पकड़ा है। स्नैचर के भागने में जिन लोगों ने मदद की उन्हें भी पुलिस पकड़ रही है। शहर छोड़ने की थी प्लानिंग, 100 फूटी रोड से पुलिस ने पकड़ा SHO जमालपुर इंस्पेक्टर बलविंदर कौर ने बताया कि पुलिस पार्टी आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि स्नैचर लुधियाना में 100 फीट रोड पर घूम रहा है। तत्काल पुलिस पार्टी ने छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा। SHO बलविंदर कौर ने बताया कि आरोपी शहर छोड़ने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस पार्टी ने उसे पकड़ लिया। ड्रग पेडलिंग के है 2 मामले दर्ज गौरतलब है कि आरोपी संतोष कुमार निवासी माजरी मोहल्ला, खन्ना को हाल ही में जमालपुर के शगुन ज्वेलर्स के मालिक से 2 लाख रुपए की लूट के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है, उसके खिलाफ पहले भी दो ड्रग पेडलिंग के मामले दर्ज हैं। बता दें कि ASI पलविंदर पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी संतोष को गुरुवार को खन्ना शहर में एक मोटरसाइकिल की बरामदगी के लिए ले जा रहे थे, जिसे आरोपी ने अतीत में उसके मालिक से जबरन छीन लिया था। वापसी के दौरान जब पुलिस टीम खन्ना में एक पेट्रोल पंप पर रुकी, तो आरोपी पुलिस वाहन से कूद गया और भाग गया था। पुलिसकर्मी बाथरूम में गए, आरोपी गाड़ी से भाग गया शाम करीब साढ़े 5 बजे पुलिस टीम खन्ना में बरामदगी के बाद आरोपी को वापस लुधियाना ले जा रही थी। रास्ते में एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी पेशाब करने के लिए रोकी गई। दो पुलिसकर्मी पेशाब करने चले गए, जबकि एक पुलिसकर्मी ड्राइवर सीट पर बैठा रहा। इसी दौरान पीछे की सीट पर बैठा आरोपी संतोष कुमार खिड़की खोलकर फरार हो गया। पुलिस कर्मी पीछे से भागा, मुंह के बल गिरा ड्राइविंग सीट पर बैठे पुलिसकर्मी को जब पता लगा कि आरोपी भाग गया है तो वो भी बाहर आकर उसके पीछे दौड़ने लगा। पुलिसकर्मी जब उसके पीछे दौड़ रहा था तो कुछ दूरी पर जाकर वो खुद ही मुंह के बल नीचे गिर गया। जब तक दो अन्य पुलिसकर्मी वहां पहुंचते तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया।