लुधियाना में नंगा कर किशोर को सिलेंडर पाइप से पीटा:चिट्टे का तस्कर समझ किया किडनेप,वीडियो काल पर मांगी रंगदारी
- Admin Admin
- Jan 03, 2026
पंजाब के लुधियाना में एक किशोर पतंग खरीदने जा रहा था। तभी रास्ते में उसे कुछ बदमाशों ने चिट्टे का तस्कर समझ कर कुछ किडनैप कर लिया। उसे वह जबरी बाइक पर बैठाकर ले गए। आत्म नगर पार्क के पास एक कमरे में लेजाकर बदमाशों ने किशोर को नंगा करके पीटा। उसके परिजनों को वीडियो काल की और 20 हजार रंगदारी भी मांगी। किशोर के साथ बदमाशों ने सिलेंडर पाइप और चमड़े की बेल्ट से पीटा। इस मामले में परिजनों ने थाना मोती नगर में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच कर मामला दर्ज किया। कुछ बदमाशों को पुलिस ने पकड़ भी लिया है लेकिन अभी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी। पुलिस इस मामले में आज प्रेस कान्फ्रेंस भी कर सकती है। गलती से बेटे को उठाकर ले गए बदमाश जानकारी देते हुए पीड़ित किशोर के पिता कृष्णा कुमार ने बताया कि उसके बेटे को कुछ बदमाश गलती से उठाकर ले गए। उन लोगों ने नीलू नाम के लड़के को उठाना था। नीलू इलाके में नशा वगैरह बेचता है उसी शक में लड़कों ने मेरे बेटे को उठा लिया। आत्म पार्क धूरी लाइन्स में कमरे में लेजाकर पीटा उनका बेटा 1 जनवरी को अपने मोटरसाइकिल (PB-10KE-9814, स्प्लेंडर प्लस) पर पतंग लेने गया था। तभी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार 9 लड़कों ने उसका पीछा किया और उसे घेर लिया। आरोपियों ने बेटे को पीटना शुरू कर दिया और उसे जबरदस्ती अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर आत्म पार्क के पास धूरी लाइन्स में एक कमरे में ले गए। मारपीट कर देसी पिस्तौल भी दिखाई वहां, बिंदू, शिवम, सन्नी, नवीन और 4-5 अज्ञात लड़कों ने मिलकर अभिषेक को बंधक बना लिया। उन्होंने बेल्ट और गैस सिलेंडर के पाइप से उसकी पिटाई की। आरोपियों ने लड़के के पिता को वीडियो कॉल कर धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने एक देसी पिस्तौल भी दिखाई। आरोपी बेटे को अधमरी हालत में आर.के. रोड फाटक के पास फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी बिंदू, शिवम,सन्नी, नवीन सहित 4 से 5 लोगों के खिलाफ BNS की धारा U/S 115(2) ,126(2), 351(2),190 और 25 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया है।



