कोर्ट को ‘ह्यूमन बम’से उड़ाने की थी धमकी:3-IED लगाए जाने की मेल में बात कही,लोगों ने समझा मॉक ड्रिल
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
पंजाब के लुधियाना जिला अदालत परिसर में कल उस समय हड़कंप मच गया, जब जिला एवं सत्र न्यायाधीश की आधिकारिक ईमेल आईडी पर बम की धमकी भरा मेल मिला। मेल में कोर्ट परिसर में सुसाइड अटैक और ‘ह्यूमन बम’के जरिए धमाके की चेतावनी दी गई थी। इसके बाद एहतियातन पूरे कोर्ट कॉम्प्लेक्स को खाली कराकर दिनभर की न्यायिक कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी। C-4DX से तैयार IED का दावा बताया गया कि धमकी भरे मेल में दावा किया गया था कि कोर्ट परिसर के अहम स्थानों पर RDX आधारित तीन IED लगाए गए हैं, जिन्हें C-4DX से तैयार किया गया है। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली, तुरंत बड़े स्तर पर सुरक्षा अभियान शुरू कर दिया गया। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड तैनात सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गया। जजों, वकीलों, कोर्ट स्टाफ और फरियादियों को तुरंत बाहर निकाला गया। पूरे परिसर को सील कर दिया गया और प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने मीडिया को बताया था कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी मिली थी, जिसके बाद एहतियातन कोर्ट को खाली कराया गया। उन्होंने कहा कि “बम डिस्पोजल स्क्वॉड और स्निफर डॉग्स की मदद से पूरे परिसर की गहन जांच की गई, लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में यह मेल अफवाह प्रतीत हो रहा है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज थाना डिवीजन नंबर-5 थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है। ईमेल भेजने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं। कई राज्यों में भी मिले ऐसे मेल सूत्रों के अनुसार, इसी तरह के धमकी भरे ईमेल देश के अन्य जिलों और राज्यों में भी जिला एवं सत्र न्यायाधीशों को मिले हैं, जिसके चलते कई कोर्ट परिसरों में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया। 2021 की घटना से बढ़ी दहशत लुधियाना कोर्ट परिसर पहले भी धमाके की चपेट में आ चुका है। 23 दिसंबर 2021 को जिला अदालत की दूसरी मंजिल पर हुए बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि पांच लोग घायल हुए थे। यह स्थान जिला प्रशासनिक परिसर से सटा हुआ है। इसी वजह से इस बार धमकी मिलते ही दहशत तेजी से फैल गई। श्रीलंका ईस्टर हमलों का जिक्र धमकी भरे ईमेल में भेजने वाले ने खुद को ‘अजमल अब्दुल राज’बताया और श्रीलंका के ईस्टर संडे आतंकी हमलों जैसे हमलों का भी जिक्र किया। घटना के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने पूरे मामले की जानकारी एक ज्ञापन के जरिए पुलिस कमिश्नर को दी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, लेकिन पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और साइबर जांच के जरिए मेल के स्रोत तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।



