पंजाब कांग्रेस में चुनाव से पहले CM चेहरे की होड़:राजा वड़िंग बोले- जो खुद को दिखाएगा, उसका नुकसान होगा; राहुल गांधी भी इससे नाराज

पंजाब कांग्रेस में इन दिनों खुद को सीएम चेहरा प्रोजेक्ट करने की होड़ मची है। पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रताप सिंह बाजवा व अन्य नेता खुद को सीएम पद का दावेदार प्रोजेक्ट कर रहे हैं। पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को यह रास नहीं आ रहा है। राजा वड़िंग ने साफ कर दिया कि सेल्फ डिक्लेयर्ड बंदा सीएम नहीं बनेगा लिखवाकर ले लो। राजा वड़िंग ने एक इंटरव्यू में कहा कि सीएम चेहरा घोषित करने का अधिकार सिर्फ राहुल गांधी व राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पास है और किसी के पास इस बात का अधिकार नहीं है। मेरे हिसाब से जो खुद को सीएम चेहरा दिखाएगा उसका नुकसान होगा। राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी इस बात से खफा है। उन्होंने कहा कि जो भी अपने को सेल्फ डिक्लेयर करके मुख्यमंत्री बनाता है तो वो बिल्कुल नहीं बनेगा। मेरे से लिखवाकर ले लो। जो अपने को मुख्यमंत्री बता रहा है वो बिल्कुल मुख्यमंत्री नहीं बनेगा। राजा वड़िंग ने इस बयान से चरणजीत सिंह चन्नी पर सीधा निशाना साधा है। चन्नी खेमा बोला, कोई रेस ही नहीं है राजा वड़िंग के इस बयान के बाद चन्नी के भाई डॉ. मनमोहन सिंह का कहना है कि राजा वड़िंग ठीक कह रहे हैं सोशल मीडिया पर खुद को सीएम प्रोजेक्ट करना गलत है। उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने ऐसा कुछ नहीं कहा। लेकिन सीएम चेहरे की रेस में चन्नी ही हैं और कोई रेस में नहीं हैं। हालांकि सीएम कौन बनेगा यह विधायक ही तय करते हैं। जिला परिषद चुनाव में चन्नी के हलके में शानदार जीत जिला परिषद व ब्लॉक समिति चुनाव के परिणाम आने के बाद कांग्रेस में सीएम के दावेदारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने हलके के जीत के आंकड़े पेश किए। चन्नी ने दावा किया कि उनके हलके में कांग्रेस पार्टी ने जिला परिषद व ब्लॉक समिति में शानदार जीत हासिल की। वहीं राजा वड़िंग को खुद के हलके में ज्यादा सफलता नहीं मिली। हालांकि राजा वड़िंग भी अपने हलके में कांग्रेस की जीत को बड़ी जीत बताते रहे। चरणजीत सिंह चन्नी और राजा वड़िंग गुट सूबे में सक्रिय तरनतारन उपचुनाव में पूर्व मंत्री बूटा सिंह पर दिए बयान के बाद पंजाब कांग्रेस में राजा वड़िंग की खिलाफत बढ़ गई और तब से लगातार नेतृत्व परिवर्तन की बात चल रही है। इसी बीच पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने हाईकमान के सामने खुद को विकल्प के तौर पर पेश करना शुरू कर दिया। चन्नी ने अपना गुट भी पूरे प्रदेश में सक्रिय कर दिया है। पंजाब के सभी जिलों में चरणजीत सिंह चन्नी व राजा वड़िंग के गुट पैरलल काम कर रहे हैं और उनके गुट के नेता अपने अपने हलकों में विधानसभा चुनाव के लिए दावेदार के तौर पर पेश कर रहे हैं। उनके समर्थक भी उन्हें अगले सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं। सीएम चेहरा बनाएंगे तो आएंगे पूर्व क्रिकेटर व पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी ऐलान कर चुकी है कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम चेहरा बनाएंगे तो वो पार्टी के लिए काम करेंगे। नवजोत कौर सिद्धू के इस बयान कांग्रेस पार्टी में खुद सीएम के दावेदारों ने कड़ा एतराज जताया था और सिद्धू की खिलाफत शुरू कर दी थी। पंजाब कांग्रेस में जब नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट शुरू हुई तो लंबे समय से राजनीति से दूर रहने वाला सिद्धू परिवार भी सामने आ गया। नवजोत कौर सिद्धू ने नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम चेहरा बनाने की बात कही। उसी दिन नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस में सीएम के लिए 500 करोड़ रुपए वाला बयान भी दिया था। पिछली बार सीएम चेहरे के चक्कर में नुकसान हुआ पिछले विधानसभा चुनाव से ठीक तीन महीने पहले कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया और 2022 विधानसभा चुनाव में उन्हें ही सीएम चेहरे के तौर पेश किया। लेकिन पार्टी को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ा। 2022 विधानसभा चुनाव में भी सीएम चेहरा घोषित होने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने खुलकर उनका विरोध किया था।