रेल राज्य मंत्री रवनीत बिट्‌टू का CM मान पर पलटवार:बड़नगर रेल लाइन की हिस्ट्री रखी सामने, CM को नहीं इतिहास का पता

CMभगवंत मान अपनी रैलियों में अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते रहते हैं। गुरुवार को में भगवंत मान ने मोहाली में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कहा कि मोदी के पिता की जिस रेलवे स्टेशन पर चाय की दुकान थी वहां तब रेल लाइन ही नहीं थी। CM के इस बयान के बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू सामने आए और उन्होंने रेलवे की हिस्ट्री पेश करके भगवंत मान के बयान को झूठा करार दिया। रवनीत बिट्‌टू ने इंडियान रेलवे हिस्ट्री को सबके सामने पेश किया और बताया कि इसके पेज नंबर 29 पर लिखा है कि मिसाना-बड़नगर रेल लाइन 1887 में बन गई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि वहां रेलवे लाइन ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान को इतिहास का पता ही नहीं है इसलिए वो कुछ भी कह देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं उन्हें अनपढ़ तो नहीं कह सकता लेकिन नासमझ जरूर हैं। 1920 में छपी थी हिस्ट्री ऑफ इंडियन रेलवे रवनीत सिंह बिट्‌टू ने कहा कि हिस्ट्री ऑफ इंडियन रेलवे की यह किताब 1920 में छपी थी। उन्होंने बताया कि इस किताब में देश में रेलवे के इतिहास के बारे में लिखा है। इस किताब में बड़नगर रेल लाइन का जिक्र है जिससे साफ है कि बड़नगर रेल लाइन उससे पहले की है। झूठ पकड़ा जाता है सीएम साहब बिट्‌टू ने कहा कि सीएम साहब आप कहते थे कि एक गांव में आकर झूठ बोलते हैं तो दूसरे गांव को पता नहीं चलता है लेकिन अब ऐसा नहीं है। अगर कोई झूठ बोलता है तो लोग उसे पकड़ लेते हैं। लोगों के पास टेक्नालॉजी है जो कि झूठ एक मिनट में पकड़ लेती है। CM का झूठ बोलना दुर्भाग्यपूर्ण रवनीत सिंह बिट्‌टू ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान छोटे व्यापारियों को संबोधित कर रहे थे और उनके साथ केजरीवाल भी शामिल थे। उस दौरान मुख्यमंत्री ने इस तरह का झूठ बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को लगता है कि उनका झूठ किसी को पता नहीं चलेगा लेकिन पंजाब में लोग पढ़े लिखे हैं और सब समझते हैं। उन्होंने कहा कि सीएम का इस तरह झूठ बोलना दुर्भाग्यपूर्ण है।