मानसा में हादसे में चचेरे भाइयों समेत 3 की मौत:कनाडा से शादी के लिए आया था, बुलेट से जाते समय पिकअप ने मारी टक्कर

जिले के बरेटा क्षेत्र के अंतर्गत गांव बख्शीवाला में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की असमय मौत हो गई। एक तेज रफ्तार बोलेरो पिकअप और बुलेट मोटरसाइकिल के बीच हुई जबरदस्त टक्कर की चपेट में एक साइकिल सवार भी आ गया। शादी की खुशियां मातम में बदलीं हादसे में जान गंवाने वालों में बख्शीवाला निवासी तारी सिंह और उसका चचेरा भाई बूटा सिंह शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, तारी सिंह कनाडा में रहता था और हाल ही में अपनी शादी के लिए भारत आया था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन इस हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। बूटा सिंह शादीशुदा थे और अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल पर सवार थे। बरेटा थाना प्रभारी मेला सिंह ने बताया कि पिकअप बोलेरो और मोटरसाइकिल की भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार दोनों भाइयों और पास से गुजर रहे एक साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और पिकअप बोलेरो चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है।