खरड़ SDM ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी:ईमेल पर मिला मैसेज, खाली कराया कार्यालय, सर्च में नहीं मिली संदिग्ध वस्तु
- Admin Admin
- Jan 09, 2026
मोहाली जिले में शुक्रवार की सुबह एसडीएम खरड़ कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब उनके आधिकारिक ईमेल पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ। ईमेल में कार्यालय सहित अन्य स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद प्रशासन ने एहतियातन तत्काल कार्यालय खाली करवा दिया। सुबह करीब 9:30 बजे जैसे ही धमकी भरी ईमेल सामने आई, एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों ने बिना देरी किए कर्मचारियों और आम नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में पूरे परिसर को खाली करा लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। कार्यालय परिसर, आसपास के कमरों, पार्किंग क्षेत्र और प्रवेश-निकास मार्गों की गहन तलाशी ली जा रही है। धमकी की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता (बम स्क्वॉड) और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है। नहीं बरामद हुई कोई संदिग्ध वस्तु फिलहाल किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन एहतियातन सर्च अभियान जारी है। ईमेल भेजने वाले की पहचान और उसके स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। ईमेल आईडी, सर्वर डिटेल्स और तकनीकी पहलुओं की जांच की जा रही है। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और पुलिस का सहयोग करें। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और जांच पूरी होने के बाद ही कार्यालय में कामकाज दोबारा शुरू किया जाएगा। मदुरै दरगाह से जुड़े विरोध प्रदर्शन को बताया कारण धमकी भरे ईमेल में नाराजगी का कारण तमिलनाडु के मदुरै दरगाह से जुड़े विरोध प्रदर्शन को बताया गया है। ईमेल भेजने वाले ने आरोप लगाया है कि इन प्रदर्शनों के कारण डीएमके पार्टी का ध्यान स्थानीय मुद्दों से हटकर अन्य राज्यों की ओर चला गया है। इसी राजनीतिक और धार्मिक असंतोष के चलते सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने की बात कही गई है। ईमेल में यह भी दावा किया गया है कि भय का माहौल पैदा करने और प्रशासन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से यह धमकी दी गई है।



