मोहाली में बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत:करोड़ों की जमीन हड़पी, परिवार ने थर्मामीटर का पारा देने का आरोप लगाया
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
पंजाब के मोहाली जिले में जमीन हड़पने की कथित साजिश के बीच एक बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप लगे हैं, जिसके बाद एसएसपी मोहाली के आदेश पर एफआईआर दर्ज करने की मंजूरी दी गई। पीड़ित परिवार के अनुसार, खरड़ निवासी बहादुर सिंह लंबे समय से किडनी की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और पीजीआई चंडीगढ़ में डायलिसिस पर थे। परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। परिवार का आरोप है कि साल 2024 के अंत में मनप्रीत कौर नामक एक महिला उनके संपर्क में आई। उसने भावनात्मक रूप से नजदीकियां बढ़ाकर परिवार का विश्वास जीत लिया। 21 मार्च 2025 को मनजीत कौर को यह कहकर गाड़ी में बैठाया गया कि केवल फोटो और दस्तखत कराने हैं। आरोप है कि इसी दौरान धोखे से दो रजिस्ट्रियां करवा ली गईं। इनमें गांव घड़ुआं की 6 बीघा 14 बिस्वा जमीन और गांव पीर सोहाणा की 3 कनाल 1 मरला जमीन शामिल है, जो मनजिंदर सिंह के नाम कर दी गईं। जांच में सामने आया कि करोड़ों रुपये मूल्य की इन जमीनों को बेहद कम कीमत पर दिखाया गया और परिवार को पूरा भुगतान भी नहीं मिला। सबसे गंभीर आरोप यह है कि जमीन हड़पने की साजिश के तहत बहादुर सिंह को थर्मामीटर का पारा (मर्करी) दिया गया। पारा दिए जाने से उनकी हालत और बिगड़ गई और 23 मार्च 2025 को उनकी मौत हो गई। डीएसपी खरड़-1 की जांच में ये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाए गए हैं। एसएसपी मोहाली के आदेश पर पुलिस ने दिलबर सिंह ढिल्लों, गुरमीत सिंह, दिलेर सिंह, मनप्रीत कौर, धर्मिंदर सिंह उर्फ लक्की, बलजीत सिंह और मनजिंदर सिंह के विरुद्ध धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि रजिस्ट्रियां रद्द की जाएं, मौत की फॉरेंसिक जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले।



