मजीठिया मामले में फिर मोहाली कोर्ट पहुंची विजिलेंस:आरोपी गुलाटी का रिमांड लेने के लिए लगाई याचिका, कल दोबारा होगी सुनवाई

पंजाब में आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के नेता व पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया से जुड़े मामले में नया मोड़ आ गया है। विजिलेंस एक बार फिर मोहाली कोर्ट पहुंची है। विजिलेंस ने इस केस जुड़े एक आरोपी हरप्रीत सिंह गुलाटी काे लेकर याचिका दायर की है। जिसमें पूछताछ के लिए रिमांड मांगा गया है। दोनों पक्षों के बीच बहस हुई। इसके बाद मामले की दोबारा सुनवाई अब कल होगी। 30 नवंबर को हुई थी गिरफ्तारी गौरतलब है कि विजिलेंस ब्यूरो ने 30 नवंबर को हरप्रीत सिंह गुलाटी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पहले रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की गई थी, लेकिन अब विजिलेंस दोबारा अदालत पहुंच गई है। विजिलेंस की दलील है कि जांच के दौरान कुछ नए बिंदू सामने आए हैं, ऐसे में आरोपी से पूछताछ जरूरी है। वहीं, बचाव पक्ष ने इसका विरोध किया। सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने 6 जनवरी को दोबारा सुनवाई करने का फैसला लिया है। 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। विजिलेंस इस मामले में उनके खिलाफ चालान पेश कर चुकी है। वहीं, मजीठिया की जमानत याचिका मोहाली जिला अदालत और पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से खारिज हो चुकी है। इसके बाद वह जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उनकी ओर से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को तय की गई है।