गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी पर एक्शन:NCB ने तस्कर संदीप उर्फ चठ्ठा को पंजाब से बुडै़ल जेल भेजा , करोड़ों की प्रॉपर्टी अटैच
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) चंडीगढ़ जोनल यूनिट और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने अमृतसर के ड्रग तस्कर और गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी संदीप सिंह उर्फ चठ्ठा निवासी रसूलपुर रोही,जिला अमृतसर (पंजाब) पर बड़ा एक्शन किया है। उस पर PITNDPS 1988 के तहत हिरासत में लेकर चंडीगढ़ बुड़ैल जेल भेजा गया है। यह चौथा तस्कर है। जिस पर यह एक्शन हुआ है। इससे पहले अक्षय छाबड़ा और जसपाल उर्फ गोल्डी (डिब्रूगढ़, असम) व जग्गू भगवानपुरिया (सिलचर, असम) को पंजाब से बाहर की जेलों में भेजा जा चुका है। संदीप चठ्ठा इस सिंडिकेट का चौथा सदस्य है, जिसे पंजाब से बाहर भेजा गया है। 2013 से ड्रग तस्करी के मामलों में शामिल है आरोपी पर वर्ष 2013 से अब तक कुल 7 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। जिनमें 3 मामले NDPS अधिनियम से जुड़े हैं। उसकी ड्रग तस्करी में संलिप्तता वर्ष 2017–18 के दौरान सामने आई, जब उसे तरनतारन और अमृतसर पुलिस द्वारा दो बार गिरफ्तार किया गया। बार-बार गिरफ्तारी के बावजूद उसने अपने ड्रग तस्करी नेटवर्क का विस्तार किया और सीमा पार तस्करी सहित इस अवैध कारोबार को बड़े स्तर पर संचालित करता रहा। ड्रग बनाने की दो लैब बनाई थी साल 2022 में एनसीबी ने संदीप सिंह उर्फ चठ्ठा को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो अवैध लैबोरेटरी ध्वस्त की गईं और बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए गए। जिनमें 40 किलोग्राम हेरोइन, 0.557 किलोग्राम अफीम, 23.645 किलोग्राम कैफीन व हेरोइन प्रसंस्करण में इस्तेमाल होने वाले अन्य रसायन शामिल हैं। इसके अलावा 31 जिंदा कारतूस और एक मैगजीन भी बरामद की गई तथा ड्रग सिंडिकेट के 22 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। जांच में यह सामने आया कि संदीप सिंह उर्फ चठ्ठा कई राज्यों में बड़े पैमाने पर हेरोइन की खेप की सप्लाई संभालने वाला एक प्रमुख सदस्य था। वह लुधियाना से मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) तक 120 किलोग्राम कच्ची हेरोइन की ढुलाई में भी शामिल पाया गया। 58.6 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच वित्तीय जांच के दौरान NCB चंडीगढ़ द्वारा 58.6 करोड़ मूल्य की चल-अचल संपत्तियां फ्रीज की गईं। इनमें ₹34.77 लाख मूल्य की वे संपत्तियां भी शामिल हैं, जो संदीप सिंह उर्फ चठ्ठा द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई थीं। जग्गू के साथ इकट्ठा जेल में रहा संदीप सिंह उर्फ चठ्ठा का संबंध कुख्यात अपराधी जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया से भी सामने आया। जो जम्मू-कश्मीर से पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में हथियारों और नशीले पदार्थों की सप्लाई में शामिल रहा है। दोनों को वर्ष 2017 में तरनतारन पुलिस द्वारा 7 (500 ग्राम हेरोइन की बरामदगी) के मामले में एक साथ गिरफ्तार किया गया था और दोनों एक ही जेल में बंद रहे थे। ड्रग लॉर्ड के खिलाफ कड़ी निवारक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए NCB चंडीगढ़ जोनल यूनिट ने सितंबर 2025 में उसके खिलाफ PITNDPS अधिनियम के तहत निवारक हिरासत का प्रस्ताव मजबूती से आगे बढ़ाया। इसके तहत केंद्र सरकार ने 27.11.2025 को हिरासत आदेश जारी किया।



