हरियाणा सेक्रेटिएट में नौकरी दिलाने पर छह लाख ठगे:मोहाली की महिला से ठगी, दो लोगों पर एफआई दर्ज, राजनेताओ से बताए लिंक
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
पंजाब के मोहाली में हरियाणा सचिवालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी हुई है। इस मामले में मोहाली जिला पुलिस ने मनीष गुप्ता व नितिन अग्रवाल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। केस दर्ज करने की कार्रवाई नयागांव थाने में हुई। पुलिस ने आरोपियों पर धारा 318(4) ठगी और 316(2) विश्वासघात की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सुनीता कुमारी, निवासी कांसल नयागांव, ने पुलिस को शिकायत दी थी। 12 लाख रुपए देने को कहा मनीष गुप्ता व नितिन अग्रवाल आम तौर पर उसके भाई के घर पर आते थे। नितिन ज्योतिष भी है और हाथ देखकर उज्ज्वल भविष्य बताता है। साथ ही दावा करता है कि कई राजनेताओं से उसके लिंक हैं। उसने उसकी बेटी को हरियाणा सचिवालय में सरकारी नौकरी लगवाने का भरोसा दिया। इसके लिए उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपए देने पड़ेंगे। 6 लाख नौकरी से पहले मांगे महिला ने बताया कि उसने आरोपियों को बताया कि उनके पास इतने रुपए नहीं हैं। इस पर उन्होंने दलील दी कि किश्तों में पैसे दे देना। छह लाख रुपए नौकरी से पहले तीन किश्तों में देने और बाकी रुपए नौकरी लगने के बाद देने को कहा। वह उनकी बातों में आ गई। इसके बाद उसने अपनी बेटी के सभी सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी दी और नितिन अग्रवाल को दो लाख रुपए नकद भुगतान किया। कागज दिखाकर मांगी रकम इसके बाद आरोपी दोबारा उनके घर आए और नौकरी संबंधी कुछ दस्तावेज और चार लाख रुपए मांगे। इस पर उसने कहा कि उनके पास इस समय इतने पैसे नहीं हैं। नितिन ने कहा कि फिलहाल पहले दो लाख रुपए का इंतजाम करो। फिर उसने दो लाख रुपए मनीष के खाते में डलवा दिए। इसके बाद आरोपी उनके घर आया और नौकरी से जुड़े कुछ कागज दिखाए। इस पर उसने कहा कि अभी कागज नहीं दे सकते हैं, कुछ कार्रवाई बाकी है। साथ ही कहा कि दो लाख रुपए और देने के बाद ही कागज दिए जाएंगे। उधार लेकर चुकाई रकम इसके बाद कागज देखकर उन्हें भरोसा हो गया। उन्होंने अपनी भरजाई से एक लाख रुपये उधार लिए और आरोपी को पैसे दे दिए। उनकी तरफ से कुल छह लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया, लेकिन बाद में नौकरी नहीं लगवाई गई, जबकि अब उनका पैसा भी वापस नहीं किया जा रहा है।



